दृष्टिबाधित छात्रों को कांग्रेस का समर्थन: अजय राय बोले 1500 करोड़ का पीएम देते है सौगात दृष्टिबाधितों के लिए 16 लाख की नहीं हो पाती व्यवस्था, भाजपा बड़े-बड़े वादों तक सीमित...

दृष्टिबाधित छात्रों को कांग्रेस का समर्थन: अजय राय बोले 1500 करोड़ का पीएम देते है सौगात दृष्टिबाधितों के लिए 16 लाख की नहीं हो पाती व्यवस्था, भाजपा बड़े-बड़े वादों तक सीमित...


वाराणसी, भदैनी मिरर। हनुमान प्रसाद पोद्दार सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री हनुमान प्रसाद अंध विद्यालय में कक्षा 9 से 12 वी तक की कक्षाएं बंद होने से नाराज दृष्टिबाधित छात्रों को अब कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है। मंगलवार को बीएचयू स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के समीप छात्रों को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय राय ने समर्थन पत्र सौंपा। कहा की यह शहर संवेदनहीन हो गया है, दिव्यांगों का दर्द न तो शहर के मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और न ही अधिकारियों को सुनाई दे रही है। इनके हक की लड़ाई में अब कांग्रेस पूरी तरह खड़ी है।


 फंड की कमी का मात्र एक बहाना


अजय राय ने कहा की हनुमान प्रसाद पोद्दार अन्धविद्यालय का संचालन ट्रस्ट द्वारा बंद किया जा रहा है, इसके लिए फंड की कमी की शिकायत कर रही है। ट्रस्ट के इस साजिश में शासन - प्रशासन भी खड़ा दिख रहा है। याद दिलाया की वही अंधविद्यालय है जहां प्रधानमंत्री ने विकलांग को दिव्यांग घोषित किया था। लेकिन लगता है दिव्यांगों की शाला की पवित्र भूमि पर किसी के लालच की दिव्य दृष्टि पड़ गयी है और फंड कमी का बहाना देकर विद्यालय के भूमि पर कब्ज़ा करने की योजना है ऐसा लगता है।


दृष्टिबाधित छात्र सफल नहीं होने देंगे योजना


  अजय राय ने कहा की पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन पहले अपने काशी दौरे के दौरान 1500 करोड़ के सौगात की घोषणा की लेकिन शासन द्वारा 16 लाख के फंड की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है जिससे अंध विद्यालय का सुचारू रूप से संचालन हो सके। विद्यालय बंद करने के इस कुत्सित योजना को नेत्रहीन विद्यालय के पूर्व छात्र वर्तमान छात्र सफ़ल नहीं होने देंगे उन्होंने इसके लिए कमर कस ली है। उन्होंने संघर्षरत छात्रों से वादा किया कि वह और उनकी पार्टी सभी प्रकार से छात्रों के मदद करने को तैयार है। 

यह रहे मौजूद -

दिव्यांग छात्रों के प्रतिनिमण्डल में अभय, शशिभूषण पांडेय, राकेश, अनिरुद्ध, दीपक, रजत शर्मा, विजय, मंदीप, इंद्रजीत 'साकेत, दीपक सिंह 'राजगुरु'आदि लोग रहे।


कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, ओमप्रकाश ओझा, मनीष मोरोलिया, चंचल शर्मा, मनीष सिन्हा, अखिल सिंह, लालजी यादव, आदि लोग उपस्थिति रहे।