सतर्कता: बकरीद की पूर्व संध्या पर सड़कों पर पुलिस, फुट पैट्रोलिंग कर रही यह अपील, मंदिर-मस्जिद के लोगों से भी कर रही वार्ता...
वाराणसी। बकरीद की पूर्व संध्या पर कमिश्नरेट पुलिस एलर्ट है। सभी सर्किल के एसीपी और प्रभारी निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील इलाके में फुट पैट्रोलिंग कर रहे है। इस दौरान वह लोगों से शासन द्वारा निर्गत आदेश के पालन की अपील भी कर रहे है। लाउडहेलर के माध्यम से जागरूक करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न देने के साथ ही इकट्ठा होकर नमाज अदा न करने की अपील की जा रही है।
एडीसीपी काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी आदमपुर क्षेत्र में एसीपी कोतवाली प्रवीण सिंह के साथ विभिन्न मंदिरों और मस्जिदों में गए। एडीसीपी ने बताया कि वह लाटभैरव, ओमकालेश्वर मंदिर के साथ मस्जिदों के मुतवल्ली से वार्ता कर बकरीद के बारें में चर्चा की, अपील किया गया है कि मस्जिदों में चुनिंदे लोगों के साथ नमाज अदा करें और लोगों को घरों में ही नमाज अदा करने की सलाह दें। इसके अलावा एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय द्वारा लक्सा, गोदौलिया, मदनपुरा, देवनाथपुरा, पांडेयहवेली, तिलभाण्डेश्वर, रेवड़ीतालाब, रामापुरा, क्षेत्र की गलियों में फ्लैग मार्च किया।इसके साथ ही उन्होंने बकरीद पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों और पीएसी के जवानों को दिशा-निर्देश दिया की जनता को लगातार कोविड़ प्रोटोकॉल के पालन हेतु जागरुक करते रहे।
इसके साथ ही शाम को मड़ुवाडीह, कैंट, चेतगंज, दशाश्वमेघ, बजरडीहा पीली कोठी क्षेत्र में पुलिस ने रुट मार्च किया। पुलिस ने क्षेत्र के संभ्रात लोगों से वार्ता कर बकरीद की शुभकामनाएं दी और साथ ही सबको जागरुक करते रहने की अपील की। देर शाम को शहर के कुछ हिस्सों में पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने मास्क न पहनने वालों को रोककर समझाया तो कुछ का चालान भी काटा।