श्री काशी विश्वनाथ का हुआ झूला श्रृंगार, भक्तों ने बाबा को झुलाया झूला...
श्री काशी विश्वनाथ का बुधवार को झूला श्रृंगार किया गया. यह विशेष श्रृंगार सावन में परंपरानुसार पूर्णिमा को की जाती है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ का बुधवार को झूला श्रृंगार किया गया. यह विशेष श्रृंगार सावन में परंपरानुसार पूर्णिमा को की जाती है. गर्भगृह में श्रीकाशी विश्वनाथ अपने कुटंब के साथ झूला झूलते है. वाराणसी में चंद्रयान 3 और शिव-शक्ति प्वाइंट की थीम पर झूलनोत्सव हुआ. शाम 4 बजे तक बाबा का झांकी दर्शन चला, जिसके बाद बाबा विश्वनाथ, माता गौरा और बाल गणेश की भव्य पालकी यात्रा टेढ़ी नीम स्थित पूर्व महंत डाक्टर कुलपति तिवारी के आवास से निकाली.
हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटकर बाबा की सपरिवार पंचबदन रजत चल प्रतिमा को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में विराजमान कराया. वहां पर पुजारी और अन्य लोग बाबा को झूला झूलाने की 357 साल पुरानी परंपरा का निर्वहन करवाया.