ट्रैक्टर ट्राली से वसूली का वीडियो वायरल होने पर जांचोपरांत दो सिपाही निलंबित, डीसीपी ने की कार्रवाई...

ट्रैक्टर-ट्राली से पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह की जांच रिपोर्ट पर डीसीपी काशी जोन ने चितईपुर थाने में तैनात दोनो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने 24 अगस्त को वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर सुसवाही इलाके से ट्रैक्टर-ट्राली से कथित पैसे वसूली का एक 10 सेकेंड का वीडियो और दो फोटो शेयर करते हुए उनकी जांच कराकर कार्रवाई की मांग की थी. जांचोपरांत डीसीपी काशी जोन ने दोनों सिपाहियों गुलशन कुमार और जनार्दन यादव को पदीय कर्तव्यों के प्रति शिथिलता, स्वेच्छाचारिता, अकर्मण्यता, उदासीनता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच भी शुरू करवा दी है.

बता दें, अमिताभ ठाकुर द्वारा भेजे गए वीडियो में एक ट्रैक्टर ट्रॉली रुका हुआ है. ट्रैक्टर ट्राली से जुड़े लोग पुलिस के दो सिपाहियों को पैसे देते दिख रहे थे, जिसके बाद दूसरे फोटो में वह ट्रैक्टर चलता दिख रहा है. अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि मामला ट्रैक्टर ट्राली को रोक कर पैसे लेने और फिर उसे जाने देने का बताया प्रतीत होता है. इस मामले में कार्रवाई की जानी चाहिए.