इंटर में कम नंबर आया तो इकलौते पुत्र ने लगा ली फांसी, बार-बार बेसुध हो रही मां...
बोर्ड एग्जाम में कम नंबर आने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बोर्ड एग्जाम में कम नंबर आने से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने परिजनों के सामने दरवाजा तोड़वाकर अंदर दाखिल हुई तो अंदर का नजारा देख उसकी मां सन्न रह गई. लंका पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार कैथी जिला रोहतास बिहार के निवासी जितेंद्र सिंह का पुत्र अक्षत सिंह (20) अपनी मां के साथ बालाजी नगर एक्सटेंशन निकट पंचवटी अपार्टमेंट सामनेघाट थाना लंका में किराए का कमरा लेकर रहता है. प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा को पीआरवी ने सूचना दी की एक लड़का खुद को कमरे में बंद कर लिया है. सूचना पर फोर्स के साथ प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचकर परिजनों की मौजूदगी में दरवाजा तुड़वाया.
अक्षत किचन के सामने गैलरी में स्थित रोशनदान में जंजीर के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया. रात में ही पुलिस ने उसके पिता को सूचना दे दी. आत्महत्या के पीछे की वजह पुलिस के मुताबिक अक्षत जयपुरिया इंटर कॉलेज में 12 वीं का छात्र था. बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट घोषित होने पर कुछ कम नम्बर आने पर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया. मृतक अपने माता-पिता का अकेला पुत्र था एक बहन मेडिकल की पढ़ाई बाहर रह कर रही हैं. घटना के बाद मां बार-बार बेसुध हो रही है.