पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला का वाराणसी से नामांकन खारिज, कहा- मैं हंसाने वाला एक कलाकार...

उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामंकन निरस्त हो गया है. जांच के बाद श्याम रंगीला का पर्चा खारिज किया गया है. वहीं नॅामिनेशन कैसिंल होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है.

पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला का वाराणसी से नामांकन खारिज, कहा- मैं हंसाने वाला एक कलाकार...

Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी कॉमेडियन श्याम रंगीला का नामंकन निरस्त हो गया है. जांच के बाद श्याम रंगीला का पर्चा खारिज किया गया है. वहीं नॅामिनेशन कैसिंल होने के बाद श्याम रंगीला ने कहा कि हमारा यही उद्देश्य था कि हम बता सके कि लोकतंत्र कितना खतरे में है.

भावुक होते हुए श्याम रंगीला ने कहा कि मैं हंसाने वाला एक कलाकार हूं लेकिन आज कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं. श्याम रंगीला ने कहा कि अब सोचता हूं की कॉमेडी ही बेहतर क्षेत्र है राजनीति मेरे बस की बात नहीं.

श्याम रंगीला ने आगे कहा कि शायद गंगा मां का मुझे आशीर्वाद नहीं मिला. साथ ही उन्होंने वाराणसी जिला प्रशासन पर नामांकन प्रक्रिया में भ्रमित करने का आरोप लगाया. अब श्याम रंगीला वाराणसी सीट से उम्मीदवार नहीं हैं. श्याम रंगीला ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का फैसला किया था.