नीतीश कुमार हमारे साथ हैं, तेजस्वी यादव के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार, कहा- हमारे मुख्यमंत्री के बिना कितने...
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार भले ही एनडीए में हों, लेकिन वो हमारे साथ हैं. उनके इस बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का यह बयान दर्शाता है कि वे हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिना कितने असमर्थ और कमजोर हैं. चुनाव नहीं जीत सकते हैं. जनता जानती है कि हमलोग का एनडीए गठबंधन कितना मजबूत है.
Chirag Paswan: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार भले ही एनडीए में हों, लेकिन वो हमारे साथ हैं. उनके इस बयान पर लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का यह बयान दर्शाता है कि वे हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिना कितने असमर्थ और कमजोर हैं. चुनाव नहीं जीत सकते हैं. जनता जानती है कि हमलोग का एनडीए गठबंधन कितना मजबूत है.
राजनीतिक लाभ के लिए हमारे सीएम का नाम ले रहे हैं
चिराग ने कहा कि साथ ना होने के बावजूद भी तेजस्वी यादव राजनीतिक लाभ के लिए हमारे मुख्यमंत्री का नाम ले रहे हैं. नीतीश कुमार के नाम पर तेजस्वी भ्रम फैला रहे हैं. तेजस्वी यादव जागरूक जनता को बहला-फुसला नहीं सकते. वो जमाना जा चुका है जब लोगों को बहला-फुसला कर वोट ले लिया जाता था.
'इंडिया' गठबंधन पर चिराग पासवान का हमला
चिराग पासवान ने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि पांचवें चरण का चुनाव नजदीक होने के बावजूद 'इंडिया' गठबंधन के घटक दल अभी तक साथ नहीं दिखे हैं, जबकि बीते दिनों पीएम मोदी की रैली से हमारे गठबंधन की एकजुटता प्रदर्शित हुई थी. गांधी परिवार को बिहार की कोई चिंता नहीं है. उनके नेता एक साथ किसी बड़े मंच पर नजर नहीं आए. 'इंडिया' गठबंधन में एकता कहां है? वहीं, हमलोग की एकता ही हमारी ताकत है और इन लोगों (इंडिया गठबंधन) का बिखराव ही ऐसे बयान पर देने पर मजबूर कर रहा है.
तेजस्वी यादव ने दिया था बयान
बता दें कि तेजस्वी यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए एनडीए गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा है कि 'चाचा ने कहा था जो लोग 2014 में आए हैं वो लोग 2024 में जाएंगे. उसी काम में हम लगे हुए हैं. उन्होंने जो सिखाया था वही कर रहे हैं. चाचा जी को हाईजैक न कर लिया है. हमको पूरा विश्वास है कि उनका आशीर्वाद हमारे साथ है. चाचा का पूरा सहयोग तेजस्वी को मिल रहा है.