नवसृजित तरना पुलिस चौकी का पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन, बोले - थाना दूर होने से जनता को हो रही थी दिक्कत...

शिवपुर थाना के अधिकार क्षेत्र में नवसृजित तरना पुलिस चौकी का पुलिस कमिश्नर ने उद्घाटन कर दिया है.

नवसृजित तरना पुलिस चौकी का पुलिस कमिश्नर ने किया उद्घाटन, बोले - थाना दूर होने से जनता को हो रही थी दिक्कत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भरलाई में नवसृजित तरना पुलिस चौकी का उद्घाटन होने से अब जनता को काफी राहत मिलेगी. पुलिस कमिश्नर ने वैदिक मंत्रोचार के बाद चौकी पर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इस दौरान पुलिस अफसरों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे. नवसृजित चौकी का प्रभार अभी दरोगा उमेश राय देखेंगे, शीघ्र ही चौकी इंचार्ज के नाम की घोषणा डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार करेंगे. 

उद्घाटन सत्र पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने थाना दूर होने के कारण इस क्षेत्र की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. इसलिए लोगों की समस्या को देखते हुए भरलाई में तरना चौकी बनाने का निर्णय लिया गया, इससे पीड़ित जनता को तत्काल पुलिस सहायता मिल सकेगी. जनता को अब अपनी शिकायत के लिए थाने के साथ-साथ पुलिस चौकी का भी द्वार खुला मिलेगा. जिससे अपराध और अपराधी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को भी काफी सहायता मिलेगी.

उद्घाटन के अवसर पर पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन, डीसीपी अमित कुमार, एडीसीपी मनीष शांडिल्य, एसीपी कैन्ट अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी चेतगंज श्रुति श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह, सबइंस्पेक्टर उमेश राय, सब इंस्पेक्टर रोहित त्रिपाठी, सबइंस्पेक्टर प्रशांत शिवहरे, सबइंस्पेक्टर प्रशांत गुप्ता, कांस्टेबल बलराम वर्मा समेत शिवपुर थाना के कर्मचारी मौजूद रहे.