क्रेडिट कार्ड से 85 हजार की साइबर ठगी, मुकदमा दर्ज...

साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करवाने के नाम पर पीन और ओटीपी पूछकर खाते से 85 हजार रूपये से अधिक उड़ा दिए.

क्रेडिट कार्ड से 85 हजार की साइबर ठगी, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट करवाने के नाम पर पीन और ओटीपी पूछकर खाते से 85 हजार रूपये से अधिक उड़ा दिए. घटना की जानकारी पीड़ित को तब लगी जब एक महीने बाद बैंक से पेमेंट रिकवरी के लिए फोन आया. तहरीर पर भेलूपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

जानकारी के अनुसार शंकर धाम कालोनी सरायनंदन निवासी पंकज अग्रवाल को क्रेडिट कार्ड एक्टिव करवाने के लिए फोन आया. आरोप है कि फोनकर्ता ने पंकज से कई सारे सवालों में उलझाकर पीन एवं ओटीपी लेने लिया. जिसके बाद ₹ 86 हजार 761 रुपए ट्रांसफर कर लिया. आरोप है कि बैंक कर्मी एवं फ्रॉड करने वाले के सांठगांठ से खाते से कटे पैसे का मैसेज नहीं केवल मेल आया. एक महिने बाद 28 अप्रैल को मोबाइल फोन पर पेमेंट रिकवरी के लिए फोन आया तो पैसे कटने की जानकारी हुई. भेलूपुर पुलिस ने आईपीसी 420 और सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.