PM मोदी के हमशक्ल पहुंचे वाराणसी, घर-घर जाकर PM Modi के जनकल्याणकारी योजनाओं का करेंगे प्रचार, जाने कौन है अभिनंदन...
सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है. जहां एक तरफ जनसंपर्कों का दौर शुरु हो गया है, वहीं PM मोदी के ड्यूप्लिकेट अभिनंदन पाठक वाराणसी पहुंच चुके है. वह वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के चौराहों और घर घर जाकर मोदी का गुणगान कर रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सातवें और अंतिम चरण के चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमर कस ली है. जहां एक तरफ जनसंपर्कों का दौर शुरु हो गया है, वहीं PM मोदी के ड्यूप्लिकेट अभिनंदन पाठक वाराणसी पहुंच चुके है. वह वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के चौराहों और घर घर जाकर मोदी का गुणगान कर रहे है. अभिनंदन इसके पहले वर्ष 2014 फिर 2019 और अब 2024 के प्रचार में जुट गए है. वह प्रधानमंत्री मोदी को अवतार मानते है कहते है कि वह घर-घर जायेंगे और पीएम मोदी के जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार कर जनता से प्रार्थना करेंगे.
100 से अधिक सेवक पहुंचेंगे बनारस
PM मोदी के ड्यूप्लिकेट अभिनंदन पाठक कहतें है कि वह भारतीय नमो दल के राष्ट्रीय सेवक है. अवतार पुरुष मोदी जी को तीसरी बार देश का पीएम बनाना है और इस दिशा में गली गली में डमरू बजेगा. मोदी जी द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार होगा. मोदी जी जब तक भारी मतों से विजयी नहीं हो जाते तब तक हम बनारस में ही अपना मोर्चा जमाए रखेंगे. बताया कि वह मूल रूप से अयोध्या के है और लखनऊ में निवास करते है. अभी उनके साथ नमो सेवा दल के सात-आठ सदस्य बनारस आ चुके है. धीरे धीरे 100 से अधिक संख्या में लोग होंगे जो बनारस के लोकसभा क्षेत्र में घुम-घुमकर मोदी जी की भक्ति, मोदी जी का गुणगान और मोदी-मोदी करने का काम करेंगे.
भारत का गर्व और गौरव बढ़ा
अभिनंदन ने आगे कहा कि वर्ष 2014 में हमने गुजरात के विकास के मुद्दे पर चुनाव लडा था. अवतार पुरुष मोदी जी वहां के तीन बार के मुख्यमंत्री थे. काशी के बाबा भोलेनाथ ने आशीर्वाद दिया और 2014 में बनारस के सांसद होते हुए देश के प्रधानमंत्री के पद पर बैठकर भारत का गर्व और गौरव बढ़ाने का काम किया है. आज चाहे समुद्र हो, चाहे आकाश हो या चाहे चंद्रमा हो मोदी मोदी हो रहा है. जब से मोदी आए है देश में विकास हुआ है, देश में विश्वास बढ़ा है देश में लोगों का स्नेह बढ़ा है. जो 2014 से पहले देश में मानवीय नैतिक मूल्यों में जो गिरावट आई थी उसमें सुधार हुआ है.
मुझे लोग पाकर आनंदित होते है
अनिनंदन ने सवाल के जवाब ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ जब हम कही पहुंचते है तो लोग कहते है की "मोदी जी आ गए". पीएम मोदी के समर्थक अपने बीच हमें पाकर आनंदित होते है, खूब सेल्फी लेते है. कहा कि मोदी जी ने 400 पार का नारा दिया है उस 400 पार के संकल्प को पूरा करने के लिए भारतीय नमो सेवा दल पिछले छह महीने से सम्पूर्ण भारत में सेवा देने का काम कर रहा है.
चंदा मांगकर चलते है
अभिनंदन पाठक से जब उनके खर्च के व्यवस्था की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि हम लोग आपस में दो-दो रुपए या दस-दस रुपए का चंदा मांगते है. साधारण ट्रेनों में बैठकर जनरल डिब्बे में यात्रा करते है. हमें आनंद आता है, ये राष्ट्रवाद का चुनाव है. आज जहां लोग मोर्चा बनाकर इंडी गठबंधन बनाया है. वो आज तक यह तय नहीं कर पाए की प्रधानमंत्री कौन होगा. उनके पास चेहरा नहीं है. "क्यों पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में" यह वाराणसी की आवाज है. और आज बनारस में सुंदरता और भव्यता दिखाई दे रही है यह मोदी जी की देन है. देश के अधूरे काम को हमें बैठकर करने है, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही सब काम होंगे.
उन्होंने आगे बताया कि मैं शुरू से सोशल वर्कर हूं, मेरे पिता जी गांधी आश्रम में कार्यकर्ता थे, हमारी माता जी अध्यापक थी. हम यह जानते है कि मोदी है तो मुमकिन है.