एडीएम आपूर्ति को कांग्रेस जनों ने सौपा ज्ञापन, की यह मांग...
महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि खराब पोल के फाल्ट को दूर करने के लिए खंबे पर चढ़ने के बाद विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अचानक बिजली को बगैर बताए चालू कर दिया गया जिसके कारण करंट लगने से 32 वर्षीय संविदा कर्मी रोहित बिंद की आकस्मिक मृत्यु हो गई।
वाराणसी/भदैनी मिरर। विद्युत विभाग के संविदा कर्मी रोहित बिंद की मौत को लेकर शनिवार को कांग्रेसजन एडीएम आपूर्ति को जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में ज्ञापन देने पहुंचे। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने कहा कि खराब पोल के फाल्ट को दूर करने के लिए खंबे पर चढ़ने के बाद विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण अचानक बिजली को बगैर बताए चालू कर दिया गया जिसके कारण करंट लगने से 32 वर्षीय संविदा कर्मी रोहित बिंद की आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृत रोहित बहुत ही गरीब परिवार का इकलौता कमाने वाला था उसके परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, इनकी शादी लगभग 4 साल पहले हुई थी।। हम सब मांग करते हैं कि रोहित के परिवार को 25 लाख की मुआवजा और किसी एक सदस्य को नौकरी की व्यवस्था सरकार कराएं l
इस दौरान फसाहत हुसैन बाबू, मनीष मोरोलिया,ओम प्रकाश ओझा, मनीष चौबे,अशोक सिंह, विनय सादेजा, हसन मेहंदी कव्वन, डॉ राजेश गुप्ता,चंचल शर्मा,कुँवर बबलू विंद, रोहित दुबे, विनीत चौबे,ऋषभ पांडेय, प्रिंस चौबे ,परवेज खान किशन यादव,रामजी यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे l