आचार संहिता के बाद 20 अपराधियों पर हुई गुंडा एक्ट की कार्यवाही, किए गए जिलाबदर...
निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस लिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करवाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमर कस लिया है. अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए 20 अपराधियों के विरूद्ध यूपी गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है. इन अपराधियों को जिला बदर की कार्रवाई की गई है.
जारी सूची के मुताबिक लंका थाने से चार अपराधी जिसमें प्रद्युमन राजभर पुत्र संतोष राजभर, जितेंद्र कुमार यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव, रंजीत यादव पुत्र रामदरश यादव और अजीत कुमार यादव पुत्र रविंद्र कुमार यादव है. चौक थाने से एक सैयद सादाब पुत्र हाजी समशूल आफरीन, भेलूपुर से एक गिरजा शंकर जायसवाल पुत्र स्व. विश्वनाथ है.
मंडुवाडीह थाने से पांच अपराधी है जिसमें शेरू यादव उर्फ लुक्खा पुत्र शारदा यादव, अविनाश कुमार पुत्र अवधेश कुमार, नवीन राजभर पुत्र स्व. रामजी राजभर, लालू यादव पुत्र छोटेलाल यादव, संजीत उर्फ छोटू पंडित पुत्र रमाकांत गिरी है. आदमपुर से तीन बदमाश बिरजू पुत्र प्रदीप उर्फ झुन्ना, प्रकाश सेठ उर्फ राजा सेठ पुत्र देवदास और शिवम गुप्ता उर्फ सागर पुत्र स्व. जवाहिर गुप्ता है. लालपुर- पांडेयपुर थाने से भी तीन बदमाश विकास सिंह पुत्र नंदलाल सिंह, प्रमोद गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता, अभिषेक पटेल पुत्र प्रमोद पटेल है.
रामनगर थाने से एक इरफान कुरैशी पुत्र समसुद्दीन, कैंट थाने से दो फिरोज कुरैशी पुत्र स्व. अनवर कुरैशी और नीरज सिंह पुत्र रमेश सिंह शामिल है.