जानें कौन हैं सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, दो बार लड़ चुके है विधानसभा चुनाव

Shyamlal Pal

जानें कौन हैं सपा के नए प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, दो बार लड़ चुके है विधानसभा चुनाव

तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब नरेश उत्तम की जगह श्यामलाल पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी इनके सहारे पार्टी प्रदेश के पाल वोट बैंक को साधने की कोशिश कर रही है.आइए जानते है श्यामलाल कौन है जिनपर सपा सुप्रीमो ने भरोसा जताते हुए इतनी बड़ी जिम्मदारी का कार्यभार सौंपा है..

जानें कौन है श्यामलाल पाल

श्यामलाल पाल मूलरूप से प्रयागराज के प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के आला नगरी मोहिउद्दीनपुर गांव के निवासी हैं. श्यामलाल ने इंटर तक की पढ़ाई जनसेवा इंटर कॉलेज से पूरी की. स्नातक की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से करने के बाद संपूर्णानंद विश्वविद्यालय से बीएड और एमएड की डिग्री हासिल की। श्यामलाल पाल ने जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण की थी, बाद मे उसी जनसेवा इंटर कालेज मोहिउद्दीनपुर मे प्रधानाचार्य पद से साल भर पहले सेवानिवृत हुए हैं.  

उन्होंने वर्ष 1996 में और वर्ष 2007 में विधानसभा प्रतापपुर से अपना दल के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार का सामना करने बाद वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए.  वह पार्टी में प्रदेश सचिव व महासचिव पद पर काम कर चुके हैं, अभी तक प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर थे. 

वहीं निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल फतेहपुर सीकरी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, ऐसे में प्रदेश में संगठन की जिम्मेदारी श्याम लाल पाल को दी गई है. माना जा रहा है कि पाल विरादरी के वोटरों को साधने के लिए भी पार्टी ने यह कदम उठाया है.