फर्रुखाबाद की घटना को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप 

फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की हुई मौत पर विपक्षियों ने प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस को घेरा है.

फर्रुखाबाद की घटना को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप 

UP Farrukhabad Death Case: फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की हुई मौत पर विपक्षियों ने प्रदेश की योगी सरकार और पुलिस को घेरा है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. इसके अलावा अखिलेश यादव ने भी इस घटना का वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर हमला बोला है.

राहुल गांधी ने लिखा....

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा, भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद करना भी गुनाह है. कमजोरों और वंचितों के खिलाफ गंभीर से गंभीर घटनाओं में भी जिनकी प्राथमिकता न्याय नहीं अपराध छिपाना हो, उनसे कोई क्या ही उम्मीद करें?

उन्होंने आगे लिखा, फर्रुखाबाद में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, पीडि़त परिवार के साथ प्रशासन का ऐसा रवैया किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. आखिर यह सब कब तक सहन किया जा सकता है? एक समाज के रूप में हमारे सामने ये बहुत बड़ा सवाल है! सुरक्षा भारत की हर बेटी का अधिकार है और न्याय हर पीडि़त परिवार का हक.

अखिलेश ने शेयर किया वीडियो...

वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए मौजूदा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस की जांच पर सवाल उठा रहा है, जिसमें कहा गया था कि यह पहली नजर में आत्महत्या का मामला नजर आता है. 

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, 'आनन-फानन में किये गये अंतिम संस्कार का लक्ष्य क्या सबूत मिटाना है? ये प्रश्न हाथरस से लेकर फर्रूखाबाद तक भाजपा के कुशासन का पीछा नहीं छोड़ेगा.' दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.

 

अजय राय की प्रतिक्रिया

अजय राय ने कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार में दलितों और पिछड़ों के ऊपर अत्याचार हो रहा है. खासतौर पर बच्चियों के ऊपर आफत आई हुई है. उनके साथ अमानवीय कृत किया जा रहा है. पूरी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और जंगलराज कायम है. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

उन्होंने सवाल किया कि क्या अब दलित, पिछड़े, ​वंचित, गरीब, महिलाएं, या जो भी कमजोर हैं, वे न्याय की आशा छोड़ दें. प्रियंका गांधी ने लड़कियों के पिता का वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करते हुए पोस्ट किया, ‘‘इतनी भयावह घटना के बाद एक पिता को ये सवाल क्यों उठाने पड़ रहे हैं? क्या एक पीड़ित पिता का ये भी हक नहीं कि उसे अपनी बेटी के साथ हुए सुलूक का सच पता चल सके ?