यूपी के इन जिलों जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने बताया आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. इस दौरान पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
UP Weather Today: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है, जमकर बादल बरस रहे है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर और मुरादाबाद समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज चमक के साथ खूब बौछारें होंगी. मौसम विभाग के अनुसार, 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती हैं. इस दौरान पूर्वी यूपी में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
ऐसे ही 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। वहीं 31 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग को है.