एपेक्स हॉस्पिटल में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स मेडिसन विभाग व एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वाराणसी प्रांगण में विभिन्न खेलों में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व स्थानीय स्तर अपना योगदान देने वाले खिलाड़ियों और खेलों से जुड़े लोगों को सम्मानित करने के लिए “खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह का आयोजन किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। एपेक्स सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के स्पोर्ट्स मेडिसन विभाग व एपेक्स कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर वाराणसी प्रांगण में विभिन्न खेलों में अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य व स्थानीय स्तर अपना योगदान देने वाले खिलाड़ियों और खेलों से जुड़े लोगों को सम्मानित करने के लिए “खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह का आयोजन किया. इस दौरान विभिन्न खेल संगठनों कुश्ती, हॉकी, बेडमिंटन, दिव्यांग क्रिकेट, स्केटिंग, क्रिकेट, ताईकांडों, हैन्ड्बॉल, शूटिंग, खो-खो, बास्केट बाल, एथेलीट, क्रीड़ा भारती, वाली बॉल, क्रिकेट आदि के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
इस अवपसर पर स्पोर्ट्स इंजरी के बाद दोबारा खेलों में पहले की भांति वापसी के लिए खिलाड़ियों को जागरूक करते हुए एपेक्स के अरथ्रोस्कोपी सर्जन डॉ स्वरूप पटेल एवं डॉ अमित झा ने खिलाड़ियों को इसके कारण, बचाव, उपचार एवं एडवांस्ड एसीएल, एमसीएल, पीसीएल आदि सर्जरी की जानकारी दी.
एपेक्स एमपीटी फिजियो की फैकल्टी डॉ राजीव तिवारी ने स्पोर्ट्स इंजरी से बचाव और उपचार के लिए व्यायामों के बारे में बताया. संचालन एपेक्स फिजियो कॉलेज के उप-प्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल व धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ अक्षय दीक्षित ने दिया.
इससे पूर्व एपेक्स के चेयरमैन वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि प्रो सुषमा गिल्याड़ पूर्व विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर, फिजिकल एजुकेशन, बीएचयू और सम्मानित अतिथि डॉ बरुन शर्मा, प्रेसीडेंट स्पोर्ट्स एक्सर्साइज़ मेडिसन आईएमएस बीएचयू व खेलों से जुड़े लोगों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित करते हुए समारोह का शुभारंभ किया.