रक्षाबंधन पर 60 हजार से अधिक महिलाओं ने किया जीरो टिकट पर सफर, उठाया फ्री बस सेवा का लाभ
रक्षाबंधन के अवसर पर 60 हजार से अधिक महिलाओं ने रोडवेज, सिटी और ई-बसों में निःशुल्क यात्रा की. इन महिलाओं को सफर के दौरान शून्य किराये के टिकट (जीरो टिकट) दिए गए
वाराणसी, भदैनी मिरर। रक्षाबंधन के अवसर पर 60 हजार से अधिक महिलाओं ने रोडवेज, सिटी और ई-बसों में निःशुल्क यात्रा की. इन महिलाओं को सफर के दौरान शून्य किराये के टिकट (जीरो टिकट) दिए गए. 24 घंटे तक, परिवहन निगम के वाराणसी रीजन और वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (वीसीटीएसएल) की 700 से अधिक बसों में महिलाओं की यात्रा बिना किसी बाधा के चलती रही.
शासन के निर्देश पर, वाराणसी परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो जैसे कैंट, काशी, वाराणसी (ग्रामीण), चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र और विंध्य नगर की लगभग 540 बसों में 25 हजार से अधिक महिलाएं निशुल्क यात्रा का लाभ उठाते हुए राखी बांधने भाईयों के घर पहुंची. शहरी क्षेत्र की 105 सिटी बसों और 50 ई-बसों में भी लगभग 15 हजार महिलाओं ने यात्रा की. इसके अलावा, इस क्षेत्र के अन्य बस अड्डों पर आने वाली 300 से अधिक बसों से 17 से 20 हजार महिलाओं ने विभिन्न जिलों में यात्रा की.
परिवहन निगम (वाराणसी परिक्षेत्र) के क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) गौरव वर्मा ने बताया कि परिचालकों को दी जाने वाली ईटीएम (ई-टिकटिंग मशीन) में 'जीरो किराये से टिकट निकालने की सुविधा प्रदान की गई थी.