वाराणसी: NTA ने घनश्याम कॉलेज में आयोजित UGC-NET की परीक्षा को किया रद्द, दोबारा होगा एग्जाम

चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर ग्राम स्थित घनश्याम सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र पर 21 अगस्त को NTA ने पेपर रद्द कर दिया हैं. इस केंद्र पर आवंटित सभी उम्मीदवारों की परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है

वाराणसी: NTA ने घनश्याम कॉलेज में आयोजित UGC-NET की परीक्षा को किया रद्द, दोबारा होगा एग्जाम

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर ग्राम स्थित घनश्याम सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा केंद्र पर 21 अगस्त को NTA ने पेपर रद्द कर दिया हैं. इस केंद्र पर आवंटित सभी उम्मीदवारों की परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा की नई तारीख, समय और स्थान की जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर दी जाएगी.

दरअसल, प्रवेश पत्र के आधार पर गेट के अंदर अभ्यर्थियों को इंट्री दी गई, लेकिन उन्हें जिस कक्ष में परीक्षा के लिए बैठने को कहा गया वहां उनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं था और उन्हें परीक्षा देने से रोक दिया गया ऐसा आरोप वहां परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों ने लगाया था.

परीक्षा केन्द्र पर मौजूद छात्रों ने परीक्षा आयोजकों पर आरोप लगाया कि परीक्षा कराने में भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ छात्रों को परीक्षा देने दिया जा रहा और करीब 100 से अधिक छात्रों को एक कमरे में बैठाया गया ना तो उनका रजिस्ट्रेशन किया गया और न ही उनके रोल नंबर बताए गए कि उन्हें कहां बैठकर परीक्षा देनी है.

छात्रों ने अभी आरोप लगाया कि अंदर एग्जाम चल रहा था और वह बच्चे बाहर आकर आंसर भी देख रहे थे. इसका विरोध करते हुए छात्रों ने आधे घंटे हाइवे पर विरोध किया‌ था.

NTA ने अपने नोटिफिकेशन में लिखा कि वाराणसी में आयोजित यूजीसी नेट जून 2024 परीक्षा को तकनीकी समस्याओं के कारण रद्द कर दिया गया है. एनटीए ने इस केंद्र पर आवंटित सभी उम्मीदवारों की परीक्षा को फिर से आयोजित करने का निर्णय लिया है. एग्जाम की नई डेट, टाइमिंग और स्थान की जानकारी एनटीए की वेबसाइट पर दी जाएगी.