IMD ने UP के लिए दी खुशखबरी, 42 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट...

चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल लोगों को जल्दी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को 42 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है.

IMD ने UP के लिए दी खुशखबरी, 42 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट...

UP Weather : चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल लोगों को जल्दी राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार रविवार को 42 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है. पूर्वी यूपी में मानूसन का असर नजर आने लगेगा.

कुछ जगहों पर बिजली गिरने की आसार भी है. पश्चिमी यूपी के 10 जिलों में हीटवेव चलेगी. शनिवार को सबसे ज्यादा 15 मिमी बारिश उरई (जालौन) और हमीरपुर में रिकॉर्ड की गई. वहीं 48 घंटे में 42 जिलों में बारिश के बाद दिन और रात के तापमान में 6°C की गिरावट दर्ज की गई है.

मानसून कितना बरसेगा: 

BHU के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून सीजन में कम बारिश की संभावना जताई है. कहा- इस बार मानसूनी सीजन के 122 दिनों में से 40 दिन या इससे भी कम दिन बरसात होने का अनुमान है। अभी भी प्रशांत महासागर में अलनीनो एक्टिव है. जुलाई में भी एक्टिव रहा तो बारिश में कमी हो सकती है। कितनी कमी आएगी? ये जुलाई में क्लीयर होगा.

मानसून कहां पहुंचा: 

IMD के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अभी बिहार में है. अगले 2-3 दिन में कुशीनगर, वाराणसी और सोनभद्र के रास्ते यूपी में एंट्री करेगा। 26 जून से पूर्वी यूपी में जोरदार बारिश होगी.

आगे कैसा रहेगा मौसम: 

कल यानी सोमवार से यूपी में मानसून इफेक्ट्स के चलते बारिश की रफ्तार तेज हो सकती है. 44 जिलों में बिजली गिरने और आंधी के साथ बारिश का अलर्ट है. पश्चिम के 11 जिलों में हीटवेव चलेगी.