दो दिन से लापता किशोरी का शव पानी टंकी में मिला, मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर, मचा हड़कंप...
दो दिन से लापता किशोरी की फोटो लेकर माता-पिता इधर उधर भटक रहे थे, लोगों से मदद की गुहार लगा रहे है. काश उनकी बेटी फिर से लौट आती. लेकिन परिजनों पर दुख का वज्रपात तब हो गया जब शुक्रवार सुबह उनकी बेटी का शव पानी टंकी में मिला. सूचना मिलते ही कैंट पुलिस के हाथ पांव सूज गए.
वाराणसी, भदैनी मिरर। दो दिन से लापता किशोरी की फोटो लेकर माता-पिता इधर उधर भटक रहे थे, लोगों से मदद की गुहार लगा रहे है. काश उनकी बेटी फिर से लौट आती. लेकिन परिजनों पर दुख का वज्रपात तब हो गया जब शुक्रवार सुबह उनकी बेटी का शव पानी टंकी में मिला. सूचना मिलते ही कैंट पुलिस के हाथ पांव सूज गए. अफसरों को जानकारी हुई तो मौके पर खुद ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर के. एजिलरसन पहुंचे. उनके साथ एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी भी पहुंची. फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की. घटना की सूचना पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल भी पहुंचे. उन्होंने पूरी घटना की परिजनों से जानकारी ली. अब तक पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेते हुए घटना के अनावरण हेतु मातहतों के पेंच कसे. स्पष्ट कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाएगा.
समान लेने निकली फिर वापस नहीं लौटी
राजाबाजार नदेसर (कैंट) निवासी हीरालाल अपनी पत्नी अनीता और अपनी पुत्री के साथ रहते हैं. उनकी पुत्री कक्षा सात की होनहार छात्रा होने के साथ ही अपनी मां के साथ घर के कामों में भी हाथ बंटाती थी. परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री 26 जून की शाम कुछ सामान लेने घर से बाहर गई फिर देर रात तक नहीं आई तो हीरालाल और अनीता ने उसकी आसपास तलाश शुरु की. कुछ भी पता न चलने पर परिजनों ने सहेलियों और रिश्तेदारों से भी जानकारी की. जब कही सुराग नहीं लगा तो उसके पिता नदेसर पुलिस चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की थी.
घर के कुछ दूर मिला शव
शुक्रवार की सुबह नाबालिग किशोरी का शव उनके घर से कुछ दूर काशीराज अपार्टमेंट की छत पर पानी की टंकी में मिला है. आशंका जताई जा रही है कि किशोरी का अपहरण कर हत्या की गई है. माैके पर पहुंचे अफसरों ने घटना के अनावरण के लिए टीम गठित कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही सर्विलांस की पुलिस मदद ले रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा.