Parliament Session : नीट पेपर को लकेर संसद में घमासान, दोपहर 12 बजे तक के लिए दोनों सदनों को किया गया स्थगित
आज संसद सत्र का पांचवां दिन है, जहां एक नीट पेपर को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर सदन में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है. आज संसद सत्र का पांचवां दिन है, ऐसे में विपक्ष ने आज नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग की है, जिसके बाद घमासान मच गया और दोनों सदनों को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
Parliament Session : आज संसद सत्र का पांचवां दिन है, जहां एक नीट पेपर को लेकर पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर सदन में भी इसकी गूंज सुनाई दे रही है. आज संसद सत्र का पांचवां दिन है, ऐसे में विपक्ष ने आज नीट पेपर लीक पर चर्चा की मांग की है, जिसके बाद घमासान मच गया और दोनों सदनों को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल अपने विषय पर बोलने के लिए खड़े हुए, लेकिन इस दौरान विपक्षी सांसदों ने लगातार नीट पर चर्चा की मांग कर दी और नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नीट पर तुरंत चर्चा की मांग की, लेकिन लोकसभा स्पीकर ने इसे अस्वीकार कर दिया. फिलहाल हंगामे को देखते हुए स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.