T-20 World Cup : वाराणसी में टीम इंडिया की जीत के लिया किया गया 'विजय यज्ञ', भगवान से सेमीफाइन में जीत की प्रार्थना

वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित पांचोंवीर बाबा मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन किया. साथ ही भगवान से टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की गई. इस दौरान उनके हाथ में टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें भी थी.

T-20 World Cup : वाराणसी में टीम इंडिया की जीत के लिया किया गया 'विजय यज्ञ', भगवान से सेमीफाइन में जीत की प्रार्थना

वाराणसी, भदैनी मिरर। आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा, दोनों टीमें गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया की जीत की पूरे देश में लोग प्रार्थना कर रहे है कि वो सेमीफाइन जीत कर फाइनल में पहुंचे. इसी क्रम में वाराणसी में भी क्रिकेट प्रेमियों ने हवन-पूजन कर भगवान से भारतीय टीम की जीत की कामना की हैं.

वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित पांचोंवीर बाबा मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन किया. साथ ही भगवान से टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की गई. इस दौरान उनके हाथ में टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें भी थी.

क्रिकेट प्रेमी रमेश भदवान ने कहा कि भारत और इंग्लैंड का मुकाबला होने जा रहा है उसके लिए हमने भगवान विश्वनाथ से प्रार्थना की है. यह हमारी टीम सेमीफाइनल का मैच जीत कर फाइनल में पहुंचे. उन्होंने कहा कि आज हमने विशेष विजय यज्ञ करवाया है. बनारस की परंपरा रही है कि जब भी कोई खास क्रिकेट मुकाबले रहा है तो यहां से प्रभु की प्रार्थना की गई है. उन्होंने कहा कि इस बार निश्चित ही भारत की जीत होगी.

जतिन सिंह ने कहा कि हमने टीम इंडिया के जीत की प्रार्थना करने के लिए आज हवन पूजन किया और हमने यह भी प्रार्थना किया कि सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहे. उन्होंने कहा कि विराट कोहली का प्रदर्शन काफी संतोषजनक नहीं रहा है हम चाहते हैं कि इस मैच में वह अच्छा खेले, वहीं कुछ बॉलर भी ऐसे है जिन्होंने निराश किया है वह भी सेमीफाइनल और फाइनल में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाए.