NEET Paper Leak: शिक्षा मंत्री का ट्रिपल एक्शन, एनटीए प्रमुख डीजी सुबोध सिंह को हटाने के बाद उठाए ये बड़े कदम
देशभर में जारी नीट पेपर लीक विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीते शनिवार को 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी' (एनटीए) के प्रमुख डीजी सुबोध सिंह को हटा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने नीट पर ट्रिपल एक्शन भी लिया है. शिक्षा मंत्री ने बताया है कि एनटीए में सुधार के लिए सात सदस्यों वाली समिति गठित की गई है. उन्होंने ये भी बताया कि एनटीए की कमान नए अधिकारी को दे दी गई है.
NEET Paper Leak: देशभर में जारी नीट पेपर लीक विवाद के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीते शनिवार को 'नेशनल टेस्टिंग एजेंसी' (एनटीए) के प्रमुख डीजी सुबोध सिंह को हटा दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने नीट पर ट्रिपल एक्शन भी लिया है. शिक्षा मंत्री ने बताया है कि एनटीए में सुधार के लिए सात सदस्यों वाली समिति गठित की गई है. उन्होंने ये भी बताया कि एनटीए की कमान नए अधिकारी को दे दी गई है.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एनटीए के डीजी सुबोध सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला को एनटीए की कमान दी गई है. प्रधान ने कहा कि नीट कथित पेपर लीक की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया है. छात्रों के हक में बड़ा फैसला लिया गया है.
एनटीए में सुधार के लिए इसरो के पूर्व चेयरमैन डॉ के राधाकृष्णन के नेतृत्व में हाई लेवल कमेटी बनाई गई है. इसमें एम्स के पूर्व डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया समेत देश के सात दिग्गज रिसर्चर, स्कॉलर और साइंटिस्ट शामिल हैं. ये कमेटी परीक्षा प्रक्रिया की दक्षता में सुधार लाने, सभी संभावित गड़बड़ियों को समाप्त करने, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने के सिलसिले में भी काम करेगी.