पत्रकार एकता संघ का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह सम्पन्न, सीएम योगी से पत्रकारों के हित की 11 सूत्रीय मांग‌ की गई

कैसरबाग स्थित गांधी प्रेक्षागृह में पत्रकार एकता संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन व पत्रकार सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ. बतौर मुख्य अतिथि राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट फॉर्म मेडिकल साइंसेज लखनऊ के डायरेक्टर प्रो. डॉक्टर सी यम सिंह रहे. अध्यक्षता के डी‌ सिंह ने की. 

पत्रकार एकता संघ का भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह सम्पन्न, सीएम योगी से पत्रकारों के हित की 11 सूत्रीय मांग‌ की गई

लखनऊ। कैसरबाग स्थित गांधी प्रेक्षागृह में पत्रकार एकता संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन व पत्रकार सम्मान समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ. बतौर मुख्य अतिथि राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट फॉर्म मेडिकल साइंसेज लखनऊ के डायरेक्टर प्रो. डॉक्टर सी यम सिंह रहे. अध्यक्षता के डी‌ सिंह ने की. 

इस अवसर पर प्रोफेसर डॉक्टर सी एम सिंह का पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता, एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी‌ सिंह व प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश सुनील चौरसिया द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया. इसी के साथ उ.प्र की टीम द्वारा विशिष्ट अतिथियों को डॉक्टर पवन सिंह चौहान, एम एल सी सीतापुर, अध्यक्ष एस आर कॉलेज के द्वारा 400 सम्मानित मोमेंटो वितरण करवाए गए. शीतला प्रसाद गौड़,मुख्य स्थायी अधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ, प्रशांत सिंह, निदेशक अधीक्षक बलरामपुर अस्पताल डॉक्टर पवन कुमार, जिला आपदा विशेषज्ञ प्राधिकरण‌ लखनऊ अमर सिंह का स्वागत अभिनन्दन किया गया.

कार्यक्रम के बीच 101 किलो की फूल माला से प्रोफेसर डॉक्टर सीयम सिंह का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के डी‌ सिंह‌ व राष्ट्रीय प्रभारी डी पी गुप्ता एडवोकेट ने राष्ट्रीय अधिवेशन में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्रकारों के हित के 11 सूत्रीय मांग‌ की गई.

मांग पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने के साथ साथ उन्हें आत्मसुरक्षा को सरलता से शस्त्र लाइसेंस जारी किए जाने, पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय व प्रदेश के मुख्य पदाधिकारी के लिए सचिवालय पास जारी किए जाने, सभी पत्रकारों को रोडवेज बसों में यात्रा के दौरान छूट प्रदान किए जाने व टोल टैक्स माफ किए जाने के साथ सरकार द्वारा 10 लाख का बीमा कवर प्रदान किए जाने और यदि उनके साथ किसी आकस्मिक घटना होने की स्थिति में उनके परिजनों को 20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सरकारी नौकरी व बच्चों की निशुल्क शिक्षा प्रदान किए जाने की मांग की. 

पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय व प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों को दौरे के दौरान प्रत्येक राजकीय अतिथि गृह में ठहरने की व्यवस्था की मांग व पत्रकार एकता संघ का राष्ट्रीय कार्यालय आवास दारु सफा में प्रदान किये जाने व निर्दोष पत्रकारों पर किसी प्रकार से बिना जांच के फर्जी मुकदमा लिखने वाले अधिकारी पर आईपीएस स्तर के अधिकारी द्वारा जांच करा सख्त कार्यवाही करने व दोषी अधिकारी को तत्काल बर्खास्त किये जाने की मांग के साथ प्रिंट इलेक्ट्रानिक और वेब मीडिया के पत्रकारों के लिए केंद्र सरकार द्वारा पत्रकार कल्याण योजना नाम से जो स्कीम लागू की गई है. जिसमें मान्यता प्राप्त और कम से कम 5 साल के अनुभव वाले पत्रकारों को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिलता है उसे 2 वर्ष के अनुभव वाले पत्रकारों के लिए भी लागू किए जाने‌ की मांग शामिल रही.

इतना ही नहीं एडवोकेट प्रदेश विधिक सलाहकार राजकुमार चौरसिया, एडवोकेट लखनऊ मंडल की विधि सलाहकार प्रियंका चौरसिया पत्रकार एकता संघ के भव्य राष्ट्रीय अधिवेशन व पत्रकार सम्मान समारोह में सुलतानपुर से अरविंद चौरसिया, राजदेव यादव‌, राजन गुप्ता, रामदास पोपटानी, अजय गुप्ता आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

समारोह का कुशल संचालन अवधेश कौशल व संयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष रघुराम सिंदूर, उत्तर प्रदेश प्रभारी दिनेश दीक्षित व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने किया. प्रदेश संगठन मंत्री उ प्र सुनील कुमार चौरसिया का बतौर व्यवस्थापक कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान रहा. समारोह में दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, पंजाब से आये अतिथियों के साथ उ प्र के सभी जनपदों से भारी संख्या में पत्रकार बंधुओं ने शिरकत की.