अफजाल अंसारी बोले - मुख्तार के कहानी का द एंड नहीं हुआ, अभी तो शुरु हुई है, 20 साल बाद भी बॉडी का हो सकता है परीक्षण...

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के पीछे भले ही चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत की बात स्पष्ट कर दी हो लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत के पीछे भले ही चिकित्सकों ने हार्ट अटैक से मौत की बात स्पष्ट कर दी हो लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं है. एक बार फिर मुख्तार के भाई सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार की मौत के पीछे साजिश बताया है. सोमवार को अफजाल ने साफ कहा कि सरकार समझ रही,मुख्तार की कहानी का द ऐंड कर दिया तो ये सही है कि मुख्तार अब दुनिया मे नही रहे लेकिन कहानी अब शुरु हुई है.

मीडिया से बातचीत में अफजाल अंसारी ने कहा कि गलत तरीके से सरकार के संरक्षण में अफसरों ने दुर्दात अपराधियों को बचाने के लिए मुख्तार की हत्या की साजिश को अंजाम दिया है. अफजाल ने कहा कि चिकित्सकों ने भले ही हार्ट अटैक कहे हम उसे नकारते नहीं है, मगर वजह वही है जो हम और हमारे परिजन लगाते रहे है. डाक्टर, जेल प्रशासन, एलआईयू, एसटीएफ ने वेल प्लान्ड मर्डर किया है. कहा कि उनका विसरा सुरक्षित रखा गया है.

खौफ से खात्मा तक: 1988 में सचिदानंद की हत्या से सुर्खियों में आया था मुख्तार, मऊ दंगे से योगी आदित्यनाथ के निशाने पर था माफिया...

अफजाल ने कहा कि उनकी बॉडी इस तरह दफन की गयी है कि 20 साल बाद भी परीक्षण हो सकता है. किसी के अवकात की पता उसके अंतिम यात्रा से पता चलती है. जिस तरह से उनकी तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें फिट बताकर जेल भेज दिया गया और पुनः हार्ट अटैक की बातें सब सुनियोजित तरीके से हुआ है.