पुलिस कमिश्नर का निर्देश - नाबालिग और निर्दोष पर हुई कार्रवाई तो नपेंगे थानेदार, घाटों पर नशीले पदार्थ का सेवन और बिक्री करने वालों पर हो कार्रवाई...
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर गोमती और वरुणा जोन की समीक्षा बैठक की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने अपने कैंप कार्यालय पर गोमती और वरुणा जोन की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने वल्नरेबल बूथों की संख्या, कारण और अब तक हुए निरोधात्मक कार्रवाई की जानकारी ली. पुलिस कमिश्नर ने थानेदारों को निर्देशित किया कि वल्नरेबल बूथों का निरीक्षण कर संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर निष्पक्ष चुनाव में बाधक बनने वाले अराजकतत्वों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो.
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से ही पुलिसकर्मियों की चुनाव ड्यूटी लगाई जाये. ड्यूटी प्वाइंट की जानकारी पुलिसकर्मियों को मतदान से 48 घंटे पूर्व ही हो सकेगी. सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर से घाटो पर एवं भीड़ भाड़ वाले इलाको मे पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश दिए. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि उनके थाना क्षेत्र के पिंक बूथों पर महिला आरक्षी की ड्यूटी लगाई जाये, किसी भी पिंक बूथ में ताला लटका नजर न आये.
चेताया कि सभी थाना प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया जायेगा एवं कार्य के आधार पर ही प्रभारियों को प्रत्यावर्तित किया जायेगा. आपराधिक रिकार्ड का अवलोकन करने के उपरान्त सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध ही प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाये, नाबालिग व निर्दोष व्यक्तियों के विरूद्ध किसी भी दशा में कार्यवाही न हो. घाटो पर नशीले पदार्थों की बिक्री या सेवन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही हो. घाटो पर ड्रोन उड़ाने वालो पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजें। बैठक में संयुक्त पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं अपराध के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चन्नप्पा सहित वरुणा और गोमती जोन के डीसीपी, एडिशनल डीसीपी, सभी सहायक पुलिस आयुक्त एवं थानेदार मौजदू रहे.