अपेक्स के 65 छात्रों एवं फैकल्टी ने किया रक्तदान...
एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉम्पोनेंट ब्लड सेंटर के सहयोग से विश्व रेड क्रॉस डे एवं थैलेसेमिया दिवस के अवसर पर एपेक्स पैरमेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ अवनीश सिंह के निर्देशन में स्वैक्षिक रक्तदान शिविर एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया.
वाराणसी। एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित कॉम्पोनेंट ब्लड सेंटर के सहयोग से विश्व रेड क्रॉस डे एवं थैलेसेमिया दिवस के अवसर पर एपेक्स पैरमेडिकल इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य डॉ अवनीश सिंह के निर्देशन में रक्तदान शिविर एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया.
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के निदेशक डॉ अजय अग्रवाल एवं डॉ पीके सिंह द्वारा एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ संदीप नौटियाल एवं प्रधानाचार्य डॉ अवनीश की उयस्थिति में रिबन काट कर पैरमेडिकल की छात्राओं रितिका एवं जैनब ने सबसे पहले रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया. रक्तकोशों मे आई कमी को पूरित करने एवं जनमानस को रक्तदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में 2 रेयर नेगेटिव ग्रुप के साथ 167 छात्र-छात्राओं एवं फैकल्टी ने आपात स्थिति में रक्त उपलब्ध कराने हेतु पंजीकरण किया एवं 65 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. रक्तदान शिविर के साथ ही नर्सिंग, पैरमेडिकल एवं फिजियोंथेरेपी के छात्रों हेतु एपेक्स कॉम्पोनेन्ट ब्लड सेंटर के इंचार्ज डॉ नौटियाल ब्लड डोनैशन के फ़ायदों को समझाते हुए रक्तदान की योग्यता जैसे उम्र, वजन, हीमोग्लोबिन आदि के प्रति जागरूक किया। एपेक्स के क्लीनिकल हेमेटोलॉजिस्ट डॉ अभिषेक मौर्या द्वारा छात्रों को खून की अनियमिताओं से होने वाली बीमारी थैलेसेमिया के प्रकार, डायगनोस एवं प्रबंधन के प्रति जागरूक किया. शिविर का संचालन एपेक्स ब्लड सेंटर के प्रशिक्षित टेकनिशियन टीम ओंकार के नेतृत्व मे आशीष एवं उमेश द्वारा किया गया. विश्व रेड क्रॉस दिवस पर रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित शिविर पर एपेक्स के चेयरमैन डॉ एस. के. सिंह ने पूर्व मे सहयोगी रही शिक्षण संस्थानों राजदीप कॉलेज, एपेक्स आयुर्वेद एवं फार्मेसी इंस्टीट्यूट, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, हिंडाल्को, बार कौंसिल, रिलायंस पावर, सुरक्षा बलों, जीएमआर आदि संस्थानों का धन्यवाद देते हुए कॉर्पोरेट, सामाजिक, युवा एवं छात्र संगठनों स्वैक्षिक रक्तदान शिविरों हेतु सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया.