वाराणसी में सोमवार होगा PM Modi का मेगा रोड शो, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन, देखें रूट डायवर्जन...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान बनाया है. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले अपनी सुविधा के लिए एक बार रूट डायवर्जन जरूर देख लें.

वाराणसी में सोमवार होगा PM Modi का मेगा रोड शो, इन रास्तों पर होगा नो व्हीकल जोन, देखें रूट डायवर्जन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित रोड शो को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान बनाया है. ऐसे में आप घर से निकलने से पहले अपनी सुविधा के लिए एक बार रूट डायवर्जन जरूर देख लें.….

देखें रूट डाइवर्जन 

रामनगर चौराहा से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचय होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं एसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

सामने घाट पूर्वी से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं एसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

सामनेघाट पश्चिमी से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन विश्वसुन्दरी पुल से होकर डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास होते हुए  जा सकेंगें.

सीर गेट तिराहा से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के अंदर या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन को डाफी पुलिस चौकी व लौटूबीर बाबा मंदिर होते हुये जा सकेंगें. 

भिखारीपुर तिराहा से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते है, उक्त वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगें.

भगवानपुर मोड़ तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, ऐसे वाहन छित्तूपुर, सीर तिराहा, सामनेघाट होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें.

नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन करौदी चौराहा, चितईपुर चौराहा तथा साकेत नगर कॉलोनी, संकट मोचन तिराहा व दुर्गाकुण्ड होते हुये जा सकेंगे.

चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया तरफ तथा भिखारीपुर तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन साकेत नगर कॉलोनी व दुर्गाकुण्ड मंदिर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगें. 

भेलूपुर चौराहा भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा नहीं की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा व अस्सी की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.

सोनारपुरा तिराहा से वीवीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को गुरूबाग / लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को विश्वेश्वरगंज / लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा.

बता दें कि,एडीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय ने आमजन से अनुरोध किया है कि वह रूट डायवर्जन प्लान का पालन कर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग करें.

रोड शो में आने वाली बसों के लिए निर्धारित रूट व पार्किंग व्यवस्था-

पिण्डरा से आने वाली बसें पिण्डरा जंसा बाजार, अकेलवा बाजार, थाना लोहता के सामने चौराहा लहरतारा, मण्डुवाडीह चौराहा, रेलवे पुल, आकाशवाणी तिराहा, रथयात्रा चौराहा, तिराहा कमच्छा, भेलूपुर रविन्द्रपुरी रोड के किनारे पार्किंगं.

शिवपुर से आने वाली बसें शिवपुर रोड महारानी इन्क्लेव (गिलट बाजार से पहले) सेण्ट्रल जेल रोड सेण्ट्रल जेल रोड तिराहा, तिराहा रथयात्रा चौराहा, फूलवरिया फ्लाई ओवर, नीमामाई तिराहा, कमच्छा, मण्डुवाडीह चौराहा रेलवे पुल आकाशवाणी, भेलूपुर, रविन्द्रपुरी रोड के किनारे पार्किंगं.

सेवापुरी से आने वाली बसें पुलिस चौकी सीर तिराहा दाहिने मुडकर मैरेज लॉन, कबीर अकेलवा बाजार रिगं रोड, राजातालाब, मोहन सराय, अमरा अखरी, डाफी बीएचयू गेट सीर तिराहा अन्दर बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से नगर बीएचयू में पार्क हो जायेगी.

रोहनिया से आने वाली बसें मोहन सराय,अमरा अखरी, डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट, सीर तिराहा, अन्दर बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहा से दाहिने मुडकर मैरेज लॉन कबीर नगर बीएचयू में पार्क हो जायेगी.

चन्दौली से आने वाली बसें टेगरा मोड,एनएच-2 डाफी टोल प्लाजा, डाफी टोल प्लाजा से 300 मीटर आगे अण्डरपास डाफी पुलिस चौकी, सीर तिराहा, बीएचयू गेट दाहिने मैरेज लान कबीर नगर कालोनी बीएचयू ग्राउण्ड व सम्बन्धित सडको पर पार्क होगी.

भदोही से आने वाली बसें कपसेठी,सेवापुरी, जंसा अकेलवा बाजार से रिंग रोड पर चढ़कर राजातालाब मोहनसराय, अमरा अखरी डाफी पुलिस चौकी सीर तिराहा बीएचयू गेट सीर तिराहा → बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहे से दाहिने मुड़कर मैरेज लान कबीर नगर कालोनी बीएचयू में पार्क की जायेगी.

मछलीशहर से आने वाली बसें बाबतपुर रोड, हरहुआ रिंग रोड, राजातालाब, मोहनसराय, अमरा अखरी, डाफी पुलिस चौकी,सीर तिराहा,बीएचयू गेट, सीर तिराहा बीएचयू पुलिस चौकी के सामने तिराहे से दाहिने मुड़कर मैरेज लान कबीर नगर कालोनी बीएचयू में पार्क की जायेगी.

वैकल्पिक मार्ग डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, भिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होकर बीएचयू जायेगें.