CBSE बोर्ड एग्जाम में एल-वन के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, टॉपर्स के लिए कोचिंग की खास घोषणा...

सीबीएसई बोर्ड ने अपने कक्षा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट सोमवार 13 मई को जारी किया. रिजल्ट जारी होते ही L-1 कोचिंग में खुशी छा गई.

CBSE बोर्ड एग्जाम में एल-वन के छात्रों का शानदार प्रदर्शन, टॉपर्स के लिए कोचिंग की खास घोषणा...

वाराणसी। सीबीएसई बोर्ड ने अपने कक्षा 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट सोमवार 13 मई को जारी किया. रिजल्ट जारी होते ही L-1 कोचिंग में खुशी छा गई. कोचिंग के डायरेक्टर नागेन्द्र सिंह एवं निराला सर ने बताया कि रिजल्ट देखे जाने तक भारी संख्या में संस्था के छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये. जिनमें कक्षा 12वीं से अराध्या (94.8%), विशाल (94.6%), जयराम (94.4%) रिशिता (94.4%), इशान (94.2%), माज (94.0%), विनय (93.8%), अभिशेक (93.8%), सुभरदिप (93.6%), अनजली (93.6%), सुभाजीत (93.0%), चन्द्रशेखर (92.8%), साकक्षी (92.8%), रितु (92.6%) तथा यसिका (92.6%) प्राप्त किए.

कक्षा 10वीं में अविनाश (95.5%), उत्कर्ष (94.4%), यतीश (94.0%), प्रियाशी (93.0%), ईशा (90.8%) तथा विशाललक्ष्मी (90.2%) इत्यादि बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये. संस्था के बहुत से बच्चों ने अपने विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त कियें. उन्होने बताया कि बोर्ड के रिजल्ट में संस्था के छात्रों का प्रदर्शन शत-प्रतिशत रहा. आईआईटी-नीट की तैयारी के साथ-साथ बोर्ड के एग्जाम के लिये अलग से रणनीति बनाई गयी जो काफी संतोषजनक रही. 
L-1 के टीचर्स का मानना है कि ऐसी अद्वितीय सफलता एल-1 के नये पैटर्न पर स्टडी मैटेरियल, टेस्ट सिरीज एवं सभी बच्चों के डाउट दूर करने वाली रणनीति तथा छात्र-छात्राओं के अधक परीश्रम का परिणाम है. L-1 कोचिंग प्रत्येक साल कुछ गरीब व मेधावी छात्रों को फ्री शिक्षा मुहैया कराती है और कराती रहेगी. एल वन कोचिंग में Pre- Foundation का टॉप-40 बैच शुरू हो रहा है. एल वन कोचिंग के डायरेक्टर नागेन्द्र सर ने प्रत्येक स्कूल के मेघावी छात्र-छात्राओं को फ्री-एजुकेशन देने की घोषणा की. जिससे फाउंडेशन कोर्स के बच्चे और अच्छा करने के लिए उत्साहित है. पत्रकार वार्ता में डायरेक्टर दीपक जाजू, बृजेश सिंह, नागेन्द्र सिंह, डॉ. अरूण सर, निराला सर एवं सोनु सर ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को बहुत-बहुत बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.