छोटी मलदहिया के सेवा बस्ती में सामुदायिक केंद्र का हुआ शिलान्यास, बोले विधायक - बच्चों के पढ़ाई हेतु होगी काफी सुविधा...

शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को चेतगंज वार्ड के छोटी मलदहिया सेवा बस्ती में सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास  किया.

छोटी मलदहिया के सेवा बस्ती में सामुदायिक केंद्र का हुआ शिलान्यास, बोले विधायक - बच्चों के पढ़ाई हेतु होगी काफी सुविधा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर दक्षिणी विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को चेतगंज वार्ड के छोटी मलदहिया सेवा बस्ती में सामुदायिक केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास  किया. उक्त निर्माण कार्य से बस्ती के लोगों को काफी सहूलियत होगी. पूर्वांचल विकास निधि से होने वाले इस कार्य की लागत करीब 15 लाख रुपए आएगी.

प्रथम चरण में एक सामुदायिक हॉल तथा एक शौचालय का निर्माण होना है. विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों से शीघ्र कार्य पूर्ण करने को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण इस तरह से किया जाए ताकि भविष्य में दूसरे तल का भी निर्माण कार्य किया जाए.

विगत दिनों सेवा बस्ती में रह रहें डोम समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक नीलकंठ तिवारी से मुलाकात कर खाली स्थान के बारे में अवगत कराया था. बताया गया था की उस खाली स्थान पर स्थानीय बच्चे एकत्र होकर पढ़ाई करते हैं, परंतु बारिश के दिनों में काफी व्यवधान उत्पन्न होता है. इसी के समाज की ओर से समय समय पर भिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. तत्पश्चात विधायक ने स्थलीय भ्रमण कर इस सामुदायिक हाल के निर्माण की बात कही थी. इसी क्रम में आज शिलान्यास का कार्य किया गया है. इस सामुदायिक हाल के निर्माण जहां स्थानीय बच्चों को पढ़ाई करने में मदद मिलेगी, वही दूसरी ओर सेवा बस्ती के लोगों के लिए भिन्न भिन्न कार्यक्रम के आयोजन हेतु उपयुक्त स्थान मिलेगा.

इस कार्य के लिए समूचे डोम समाज ने विधायक के प्रति कृतज्ञता जाहिर की है. कार्यक्रम के पश्चात विधायक ने समूचे बस्ती में रह रहे लोगों से मुलाकात की तथा बच्चों में चॉकलेट वितरित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, नलिन नयन मिश्र, संदीप चौरसिया, पार्षद श्रवण गुप्ता, संजय केशरी, अमरेश गुप्ता, डोम समाज के अध्यक्ष अजय कुमार, संजय चौरसिया, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे.