BHU की शोध छात्रा ने नस काटकर की खुदकुशी की कोशिश, ट्रामा सेंटर में हुआ इलाज...
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कला संकाय की शोध छात्रा ने अपने न्यू पीएचडी गर्ल्स छात्रावास में हाथ का नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के कला संकाय की शोध छात्रा ने अपने न्यू पीएचडी गर्ल्स छात्रावास में हाथ का नस काटकर खुदकुशी करने की कोशिश की. घटना के बाद छात्रावास की अन्य छात्राओं और वार्डन ने तत्काल ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया. इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक छात्रा अब बिल्कुल ठीक है.
जानकारी के अनुसार शोध छात्रा के सहपाठी सत्यवीर सिंह ने बताया की छात्रा परिजनों का फोन नहीं उठा रही थी तो घरवालों के फोन पर छात्रावास पहुंचा तो जानकारी हुई की उसनें अपने हाथ का नस काट लिया है. सत्यवीर ने बताया की वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी है. छात्रा को बीएचयू में एडमिशन लिए डेढ़ साल हो गए है, परंतु उसके शोध का विषय और आरपीसी भी नहीं हुआ है. जिसकी वजह से उसको फेलोशिप भी नहीं मिल रही थी. छात्रा लगातार इसको लेकर डीन ऑफिस के चक्कर काट रही थी.
छात्रावास की वार्डन स्वर्णलता ने बताया कि यह छात्रा न्यू पीएचडी छात्रावास में रहती थी जिसकी मैं वार्डन हूं. छात्र ने अपने हाथ का नस काट लिया था जिसके बाद हम सभी ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, डॉक्टर ने उसका इलाज किया वह पूरी तरह से स्वस्थ है. अब उसे पुनः छात्रावास ले जाया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि छात्र काफी परेशान है लेकिन सही कारण क्या है यह हम उससे बातचीत करने के बाद ही बता सकेंगे.