हेचरी व्यापारी के घर को चोरों ने खंगाला, शराब पीने के बाद पार कर दिया नगदी और आभूषण... 

सारनाथ थाना क्षेत्र में चोरों ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट को खंगाल दिया है. फ्लैट में घुसे चोरों ने पहले छक कर शराब पी और उसके बाद नकदी और आभूषण पार कर दिए.

हेचरी व्यापारी के घर को चोरों ने खंगाला, शराब पीने के बाद पार कर दिया नगदी और आभूषण... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। हेचरी कारोबारी के फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने पूरे घर को खंगाल दिया है. सारनाथ के मवईयां स्थित अटलांटिक अपार्टमेंट में रहने वाले व्यापारी संजय श्रीवास्तव के घर में घुसे चोरों ने छक कर शराब पीने के बाद आभूषण सहित लाखों की नगदी पार कर दी.  घटना तक हुई जब व्यापारी अपनी पत्नी और बेटियों के साथ एक रिश्तेदार के घर गए हुए थे. उस वक्त पूरे अपार्टमेंट की बत्ती गुल थी. शनिवार को पड़ोसी से मिली सूचना के आधार पर व्यवसायी अपने परिवार के साथ फ्लैट में पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर सारनाथ थाने की पुलिस अपार्टमेंट के एक गार्ड और एक सैलून संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

परिवार के साथ गए थे रिश्तेदारी में

प्रयागराज के हड़िया के मूल निवासी संजय श्रीवास्तव की फर्म रामनगर में है। वर्ष 2016 से संजय अटलांटिक अपार्टमेंट के तीसरे फ्लोर स्थित फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। संजय ने बताया कि अपार्टमेंट में दो दिन से लाइट नहीं थी। शुक्रवार को वह पत्नी रंजना और दोनों बेटियों के साथ मलदहिया निवासी एक रिश्तेदार के घर चले गए थे।

शनिवार को चौथे फ्लोर पर रहने वाले अशोक यादव ने फोन कर कहा कि आपके फ्लैट का दरवाजा खुला हुआ है। अशोक की सूचना पर वह आनन-फानन अपने फ्लैट पहुंचे। अंदर जाने पर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। घर में रखी महंगी शराब की बोतलें आधी खाली पड़ी हुई थी।
पूजा वाले कमरे में जाने पर आलमारी का लॉक टूटा था। इसके साथ ही उसमें रखे नगदी और लाखों रुपए मूल्य के सोने के जेवर गायब थे। घर का कोना-कोना चोरों ने खंगाला और सारा सामान बिखेर कर चले गए।

जनरेटर के कारण भनक नहीं लगी

अपार्टमेंट में रहने वाले अन्य लोगों ने बताया कि बिजली गुल होने के कारण जनरेटर चल रहा था। इसी वजह से किसी को चोरी की भनक तक नहीं लगी। उधर, इस संबंध में सारनाथ थाना प्रभारी अर्जुन सिंह ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों वाले कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पूरी उम्मीद है कि जल्द ही हम सब कुछ बरामद कर आरोपियों को जेल भेजने में सफल होंगे।