जेल में उपद्रव करने वाले बंदियों पर FIR, बंदी के मौत का होगा मजिस्ट्रीयल जॉच...

FIR on prisoners who create nuisance in jail, there will be a magisterial inquiry into the death of the prisoner. जिला कारागार में उपद्रव करने वाले बंदियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सीसीटीवी फुटेज से उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.

जेल में उपद्रव करने वाले बंदियों पर FIR, बंदी के मौत का होगा मजिस्ट्रीयल जॉच...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिला जेल में विचाराधीन बंदी के मौत के बाद साथियों के चले 2 घंटे में तोड़फोड़ और उपद्रव पर कारागार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जेलर की तहरीर पर 41 नामजद सहित दर्जनों अज्ञात बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। 

वहीं, दूसरी ओर बंदी की मौत पर जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रीयल जॉच के आदेश दे दिए है। 

बुलानी पड़ी थी कमिश्नरेट पुलिस

शुक्रवार की सुबह जिला जेल में हुए हंगामें को शांत करवाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस के दस थानों की फोर्स बुलानी पड़ी थी। बंदियों को काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर उनके बैरकों तक भेज हालात नियंत्रित किया गया था। घटना के बाद जिला कारागार प्रशासन  वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने तहरीर देकर आपराधिक साजिश, बलवा, सरकारी कार्य मे बाधा, 7 क्रिमिनल लॉ एमेंडमेंट व 45 कारागार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। 

1 माह में सौंपने होंगे रिपोर्ट

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बंदी राजेश कुमार जायसवाल निवासी  छोटी गैबी, थाना सिगरा की जेलगार्ड की अभिरक्षा में श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय जिला चिकित्सालय कबीरचौरा में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जॉच का आदेश देते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को जॉच अधिकारी नामित किया है। डीएम ने निर्देशित किया है कि प्रकरण की विस्तृत जॉचकर अपनी जॉच आख्या एक माह के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
बता दें, अधीक्षक जिला कारागार ने मृत्यु विचाराधीन बंदी की मजिस्ट्रीयल जॉच कराये जाने का अनुरोध किया  है।