सनबीम सारनाथ के वार्षिकोत्सव उम्मीद में बिखेरी अनूठी छटा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई प्रतिभा...

नई उम्मीद और नए उत्साह के साथ सनबीम स्कूल सारनाथ का वार्षिकोत्सव  'उम्मीद' गुरुवार को विद्यालय के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

सनबीम सारनाथ के वार्षिकोत्सव उम्मीद में बिखेरी अनूठी छटा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखाई प्रतिभा...

वाराणसी। नई उम्मीद और नए उत्साह के साथ सनबीम स्कूल सारनाथ का वार्षिकोत्सव  'उम्मीद' गुरुवार को विद्यालय के प्रांगण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. सबसे पहले सनबीम शिक्षण समूह के बोर्ड मेम्बर्स का  स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. जिसके बाद बैगपाइप बैंड की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

विद्यालय की प्रधानाचार्या तनुजा सिंह ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति एवं उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया गया. उसके बाद सुर और ताल के अद्भुत संगम से सुसज्जित विद्यालय के ऑर्केस्ट्रा 'ध्वनि' के प्रतिभागी स्वरा सिंह, पूर्वी पाठक, सौजन्य चक्रबर्ती, अनन्या यादव आदि ने दर्शकों की वाहवाही बटोरी.

विभिन्न क्षेत्रों में वाराणसी एवं देश के अन्य हिस्सों में प्रतियोगी समागम में अपने ओजपूर्ण प्रदर्शन से विद्यालय का नाम रोशन करते हुए उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों ने विजय मार्च के द्वारा अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन किया. सनबीम शिक्षण समूह की डायरेक्टर अमृता बर्मन के स्वागत भाषण के उपरांत छात्रों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कार्यक्रमों की श्रृंखला में हार्दिक मिश्रा, जाह्नवी गिरि, रौनक, ईशान मिश्रा आदि छात्रों ने 'इफ यू मिस द ट्रेन' की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. किताबें हमारी आदर्श, मार्गदर्शक, तथा सर्वकालिक शिक्षक के रूप में होती हैं. इसी भाव को दर्शाते हुए बाल वाटिका के छात्रों ने 'द प्लेज़र ऑफ चाइल्डहुड' कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति से दर्शकों को मोहित कर दिया. अनन्या, ऐश्वर्या, आद्रिका, निमिषा आदि ने 'कथक नृत्य', अभ्युदय, आरव, समृद्धि, ने 'सुधा अम्मा', वैभवी, रिमिशा, आयुष्मान, युवराज आदि ने 'हैरी पॉटर', आराध्या, सृष्टि, दर्शिका, नाविका आदि ने 'रस्किन बॉण्ड', सात्विक, हर्ष, उदिता, अहाना आदि ने 'अमिश त्रिपाठी ', अंशिका, क्षिति, ऋषभ, अद्विता आदि ने 'भरतनाट्यम' की मनमोहक प्रस्तुति से कार्यकम में चार चाँद लगा दिये. 

सनबीम शिक्षण समूह की असिस्टेंट डायरेक्टर प्रतिमा गुप्ता एवं ऑनरेरी डायरेक्टर हर्ष मधोक द्वारा सभी अभिभावकों एवं प्रतिभागियों को सम्बोधित किया गया. 'ग्रैंड फिनाले' की  मनमोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को सम्मोहित कर दिया. कार्यक्रम के अंत में सनबीम शिक्षण समूह के चेयरपर्सन डॉ. दीपक मधोक, वाइस चेयरपर्सन भारती मधोक ने सभी प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं. राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया.