भजन सम्राट अनूप जलोटा बोले -श्री संकटमोचन संगीत समारोह में अपनी बैटरी चार्ज करने आता हूं...

मैं इस मंच पर अपनी बैटरी चार्ज करने आता हूं. यहां वही आ सकता है जिसे संकटमोचन भगवान बुलाते हैं.

भजन सम्राट अनूप जलोटा बोले -श्री संकटमोचन संगीत समारोह में अपनी बैटरी चार्ज करने आता हूं...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मैं इस मंच पर अपनी बैटरी चार्ज करने आता हूं. यहां वही आ सकता है जिसे संकटमोचन भगवान बुलाते हैं. मेरा सौभाग्य है कि विगत कुछ वर्षों से मुझे लगातार इस समारोह में आने का अवसर मिल रहा है. जब तक मेरी सांस रहेगी संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाने आएंगे. लगातार 26 साल से हनुमान जी का आशीर्वाद मिल रहा है. उनकी ही कृपा से जीवन की नैया भी चल रही है. जब तक गले में आवाज रहेगी मैं बाबा के दरबार में शीश नवाने आता रहूंगा. उक्त बातें संकट मोचन संगीत समारोह पहुंचे भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कही.

हम जहां-जहां गाते हैं बजरंगबली की महिमा जरूर गाते हैं 

अनूप जलोटा ने कहा कि बजरंगबली संगीत के भगवान है क्योंकि वह पवन पुत्र है. हम लोग सांस से गाते हैं अगर सांस नहीं रही तो हम कैसे गायेंगे तो पवन पुत्र हमें सांस की शक्ति देते हैं इसलिए हम जहां-जहां गाते हैं इनकी महिमा जरूर गाते हैं. उन्होंने कहा कि "दुनिया चले ना श्री राम के बिना राम जी चले ना हनुमान के बिना" तो हनुमान जी को प्रसन्न कर लो भगवान राम प्रसन्न हो जाएंगे.

हम महंत जी के आमंत्रण का इंतजार करते हैं

जलोटा ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए हम महंत जी के आमंत्रण का इंतजार करते हैं कि किस डेट पर हमारा कार्यक्रम फिक्स हुआ है. उन्होंने कहा कि आज तक संकट मोचन संगीत समारोह में ऐसा कभी नहीं हुआ है कि मुझे आमंत्रित नहीं किया गया हो बड़े महंत जी भी किया करते थे और तत्कालीन महंत भी हमें आमंत्रित करते हैं. 

युवा कलाकारो को दिया ये संदेश

अनूप जलोटा ने युवा कलकारों को संदेश देते हुए कहा कि संकटमोचन संगीत समारोह की खास परंपरा रही है, जो भी कलाकार यहां पर अपनी प्रस्तुति देता है उसकी अगली पीढ़ी को भी यहां पर स्थान मिलता है. जिससे बड़े मंच पर गाकर उनका बड़ा नाम होता है.

चुनाव को लेकर कहा...

वहीं चुनाव को लेकर अनूप जलोटा ने कहा कि तीन चरणों में जो भी वोटिंग हुई है उसमें वोट प्रतिशत ठीक-ठाक नहीं रहा है कम से कम 70 प्रतिशत वोट पड़ना चाहिए लोगों को अभी भी जागरूक होना चाहिए और घर से निकलकर वोट देने जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वोट देने से ही आपकी मनचाही सरकार बनेगी. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उन्होंने कहा कि, काशी काफी बदल गई है काशी के रंग रूप को प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ ने बदल दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आगे चलकर काशी और भी सुंदर होगी.