संगीत समारोह की आज दूसरी निशा में अनूप जलोटा सहित 8 कलाकार करेंगे संगीत साधना,देख लें आज के कार्यक्रम की पूरी लिस्ट...

8 artists including Anoop Jalota will do Sangeet Sadhana in the second Nisha of the music festival today. श्री संकट मोचन संगीत समारोह 2022 की दूसरी निशा में 8 कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी जिसमें अनूप जलोटा भी संगीत साधना करेंगे.

संगीत समारोह की आज दूसरी निशा में अनूप जलोटा सहित 8 कलाकार करेंगे संगीत साधना,देख लें आज के कार्यक्रम की पूरी लिस्ट...
श्री संकटमोचन संगीत समारोह में प्रस्तुति देते अनूप जलोटा। (पुरानी तस्वीर)

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री संकटमोचन संगीत समारोह की पहली निशा में प्रस्तुत गायन और वादन के स्वरलहरियों में श्रोताओं ने जमकर गोते लगाए। संगीत के माध्यम से कलाकारों हनुमान जी महाराज के पांव पखारे। पंडित शिवमणि से शुरू हुआ कार्यक्रम गौतम काले के गायन से होते हुए पंडित शिवप्रसाद, पंडित उल्लास कसालकर, पंडित कुमार बोस के तबले की थाप से आगे बढ़ते हुए प्रसाद खापर्डे के बाद शिराज अली खां के सरोद के बाद पंडित साजन मिश्र के गायन ने पहली निशा का कार्यक्रम विश्राम लिया।

दूसरी निशा के कार्यक्रम में भी एक से बढक़र एक धुरंधर कलाकारो की प्रस्तुति होगी। 8 कलाकारों के गायन-वादन-नृत्य की त्रिवेणी में अनूप जलोटा का गायन भी शामिल है। कथक से शुरू होकर कार्यक्रम गायन पर विश्राम लेगा। 

यह है पूरी सूची-