शिव-राजेश की जुगलबंदी से संगीत समारोह का श्रीगणेश, स्वरलहरियों में झूमे श्रोता..

The music festival started with the jugalbandi of Shiv Rajesh the audience danced in the voicesशिव-राजेश की जुगलबंदी से संगीत समारोह का श्रीगणेश, स्वरलहरियों में झूमे श्रोता..

शिव-राजेश की जुगलबंदी से संगीत समारोह का श्रीगणेश, स्वरलहरियों में झूमे श्रोता..

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना काल के दो वर्षों में हुए डिजिटल आयोजन के बाद जब ठीक शाम साढ़े 7 बजे बाबा के दर्शन कर जब मंच पर पद्मश्री पंडित शिवमणि और मैंडयूलिन पर पंडित यू राकेश चढ़े तो यूथ झूम उठे। पंडित शिवमणि ने पहले भजन से शुरुआत की और फिर ड्रम के साथ मैंडूलिन की ऐसी जुगलबंदी हुई की स्वरलहरियों में श्रोता झूम उठे। 

बता दें, समारोह का शुभारंभ मंदिर के महंत प्रो० विश्वम्भर मिश्र के अध्यक्षता में हरि राम द्विवेदी ने उद्घोषणा कर के की। इस अवसर पर हर हर महादेव के उदघोष के साथ शिवमणि ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की। इस दौरान मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं की भारी भीड़ रही।  

मन्दिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

संकट मोचन मन्दिर में शुरु हुए 6 दिवसीय संकट मोचन संगीत समारोह में मन्दिर से लेकर बाहर तक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुस्त है। सुरक्षा व्यवस्था में एक प्लाटून पीएसी, सिविल पुलिस 30, 10 महिला पुलिस कर्मी, 5 उपनिरीक्षक, 2 निरीक्षक ड्यूटी में लगाये गए है। इसके साथ संकट मोचन चौकी प्रभारी एक दरोगा सहित पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था की कमान सँभालेंगे। इंस्पेक्टर लंका वेद प्रकाश राय ने बताया कि संकट मोचन संगीत समारोह में सुरक्षा व्यवस्था में लगे पीएसी और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पॉइंट निर्धारित हैं। सभी अपने ड्यूटी पॉइंट पर बने रहेंगे। गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस के 12 पुलिसकर्मी, दो टीएसआई लगाए गए है। मन्दिर परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को सही करा दिया गया। पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी कर रहे है।