आज शाम 3 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे मॉरीशस के PM, CM से होगी द्विपक्षीय वार्ता..
आज शाम 3 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे मॉरीशस के PM, CM से होगी द्विपक्षीय वार्ता..Bilateral talks will be held with the PM CM of Mauritius reaching Varanasi on a 3 day visit this evening
वाराणसी,भदैनी मिरर। अपने तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार की शाम मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ तीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचेंगे। बता दें कि मॉरिशस के पीएम काशी में अपने पिता सर अनिरुद्ध जगन्नाथ की अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने के साथ ही बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश में निवेश और व्यापार के संबंध में द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
मॉरीशस के प्रधानमंत्री की आगवानी प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल, महापौर मृदुला जायसवाल और जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी करेंगे। वहीं, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 अप्रैल को मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाराणसी आएंगे।
पीएम मोदी ने दिया था आमंत्रण
यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपनी पत्नी कोबिता जगन्नाथ और उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ बीती 17 अप्रैल को आठ दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं।
2019 में आए थे काशी
इससे पहले वह जनवरी 2019 में वाराणसी में आयोजित 15वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि नए भारत के निर्माण में प्रवासी भारतीय भी अहम भूमिका निभाना चाहते हैं। बता दें कि मॉरीशस के प्रधानमंत्री के पूर्वज बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे।
स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी
अप्रैल में नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के बाद अब मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ वाराणसी आ रहे हैं। मॉरीशस के प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पुलिस और प्रशासन के स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने 'दैनिक भास्कर' को बताया कि लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगाकर प्रधानमंत्री प्रविंद की आवाजाही वाली प्रत्येक जगह पर पुलिस अतिरिक्त सतर्कता के साथ तैनात रहेगी।
वीवीआईपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमजन के बीच सादे कपड़ों में महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के कर्मी भी तैनात रहेंगे। आमजन से अपील है कि वे वाराणसी कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के संबंध में जारी एडवाइजरी का पालन करें।