कुम्हारों के उन्नति के लिए सरकार लगातार प्रयत्नशील है: भानु प्रताप सिंह वर्मा
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रुप में मनाते हुए खादी और ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन एवं शुभारम्भ किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय भानु प्रताप सिंह वर्मा बनारस पहुंचे। उन्होंने खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा कियान्वित की जा रही स्फुर्ति योजना के अन्तर्गत ग्राम भट्टी, लोहता, वाराणसी में परम्परागत कुम्हार कारीगरों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करने तथा उनकी आय में वृद्धि हेतु संत रविदास शिक्षण एवं विकास संस्थान के माध्यम से काशी पॉटरी क्लस्टर की स्थापना कर प्रथम चरण में क्षेत्र के लगभग 350 कुम्हार कारीगरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है का उद्घाटन एवं शिलापटट का अनावरण किया। अपने उद्बोधन में केंद्रीय राज्य मंत्री ने कल्स्टर को क्षेत्र के कुम्हार कारीगरों के लिए बहुत ही लाभप्रद बताया और कहा कि इससे कुम्हारों की आय एवं समाजिक तथा आर्थिक स्तर में बढ़ोत्तरी होगी। इस दौरान उन्होंने खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित की जाने वाली स्ट्रैथनिंग द पोटेंशियल आफ इण्डिया योजना का भी शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि सरकार को सबकी चिंता है, हर क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहे है, आत्मनिर्भर बनाते हुए कुम्हारों के भी उन्नति की सरकार चिंता कर रही है।
रूद्राक्ष अन्तराष्ट्रीय कन्वेंशन सेन्टर सिगरा में लगभग 100 कुम्हार कारीगरों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित कारीगरों को सम्बोधित किया गया तथा विद्युत चालित चाक का वितरण भी कारीगरों को किया गया । केंद्रीय राज्यमंत्री ने वाराणसी में खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा संचालित एनएमसी चरखा पर प्रशिक्षण, अगरबत्ती बनाने का प्रशिक्षण एवं ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। खादी ग्रामोद्योग विद्यालय परिसर सेवापुरी, वाराणसी में मण्डलीय कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, वाराणसी द्वारा कराये गये कार्यों वर्षा जल संरक्षण हेतु तालाब की सफाई एवं नवनिर्मित इंटरलॉकिंग ब्रिक्स मार्ग का भी उद्घाटन किया गया। इसके बाद खादी फेरडेशन द्वारा 2000 बांस पौधारोपण के लक्ष्य का शुभारम्भ करते हुए बांस के पौधे का रोपण किया गया। इस दौरान अध्यक्ष खादी और ग्रामोद्योग आयोग विनय कुमार सक्सेना, सदस्य (म.क्षे) जय प्रकाश गुप्ता, ओम प्रकाश, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी और ग्रामोद्योग आयोग डी. एस. भाटी, निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी मौजूद रहे।