त्रिस्तरीय चुनाव:  पुलिस ने 6 को गिरफ्तार कर बरामद की 90 लीटर अवैध कच्ची शराब...

अलग- अलग स्थानों से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया सभी के पास से कुल मिलाकर 90 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई बड़ागांव थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार किया

त्रिस्तरीय चुनाव:  पुलिस ने 6 को गिरफ्तार कर बरामद की 90 लीटर अवैध कच्ची शराब...

वाराणसी, भदैनी मिरर। त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर अब पुलिस का अवैध कच्ची देशी शराब के विरुद्ध अभियान शुरु हो गया है। गुरुवार को बड़ागांव पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।


पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर टिकरी कला से गोपालपुर जाने वाले मार्ग से पप्पुर यादव को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ, सातोमहुआ से आये पटाखा फैक्ट्री के पास से छाँगुर उर्फ दिलीप को 10 लीटर देशी शराब के साथ, करवल बस्ती के पास से मूलची राम व राम मिलन गौतम को 20-20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ, करवल बस्ती के पास से रामरक्षा व रामश्याम को 10-10 लीटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बड़ागांव थाने में सभी के विरुद्ध मुकदमा अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों से 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया।  


गिरफ्तार करने वाली टीम


उ.नि. गौरव कुमार सिंह, उ.नि. एजाज अहमद, उ.नि. नागेन्द्र कुमार, उ.नि. किशोर कुमार यादव, उ.नि. अमित कुमार सिंह, उ.नि. सत्यप्रकाश सिंह, उ.नि. कुमार गौरव सिंह, उ.नि. कुंवर सिंह और उ.नि. सुबाष सिंह रहे।