10 तस्वीरों में देखें अलविदा जुमा की नमाज: सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, ईद का चांद नजर आते ही बढ़ी रौनक...
कमिश्नरेट वाराणसी में अलविदा जुमा की नमाज सकुशल संपन्न हो गई है. इस दौरान पुलिस की जोरदार चौकसी रही. देर शाम चांद दिखने के बाद बाजारों में रौनक बढ़ गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रमजान माह के अंतिम शुक्रवार को शहर की सभी ईदगाह और मस्जिदों में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई। वहीं अलविदा जुमे की नमाज को लेकर सम्वेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। इस दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में रमजान के जुमे पर लोगों ने नमाज अदा की। मस्जिद में भारी पुलिस बल भी तैनात रही।सभी नमाजियों की जांच करके ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा था। साथ ही नदेसर स्थित मस्जिद में अलविदा जुमे की नमाज अदा की गई।
साथ ही अलविदा जुमे की नमाज पर अराजक लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश ना करें इसके लिए पुलिस महकमा सतर्क है। पुलिस फोर्स सुबह से ही गश्त करती नजर आई। नगवा स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की गई। शहर से लेकर गांव तक सभी संवेदनशील क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी।अंतिम जुमे की नमाज पर नदेसर स्थित मस्जिद, लंगड़ा हाफिज मस्जिद नई सड़क, बजरडीहा के मस्जिदों में सुरक्षा एक पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
इसके बाद से देर शाम ईद का चांद दिखते ही शहर में जमकर आतिबाजी हुई. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में रौनक बढ़ गई और बाजार गुलजार हो गए. इसके साथ ही लोग एक दूसरे को गले मिलकर बधाई देने लगे.