मॉरीशस के PM ने गंगा में विसर्जित किया पिता का अस्थिकलश, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम...

Mauritius PM immerses father's ashes in Ganga. तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गुरुवार की सुबह अपने पिता के अस्थि कलश को गंगा में प्रवाहित किया.

मॉरीशस के PM ने गंगा में विसर्जित किया पिता का अस्थिकलश, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ तीन दिवसीय काशी दौरे पर है, गुरुवार की उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ का अस्थि विसर्जन किया। सुबह करीब 9 बजे होटल ताज से उनका काफिला दशाश्वमेध घाट पहुंचा। वहां पर उन्होंनेअपने पिता स्वर्गीय अनिरुद्ध जगन्नाथ का अस्थि विसर्जन किया। जानकारी के मुताबिक, प्रविंद जगन्‍नाथ के आगमन के पूर्व ही चार वेद पाठी ब्राह्मणों ने वैदिक रीति रिवाजों से अनुष्‍ठान पूरा कराया। सुबह दस बजे प्रविंद जगन्‍नाथ और उनके परिवार के लोग घाट पर पहुंचे और परंपराओं का निर्वहन करते हुए घाट पर अस्थि कलश विसर्जित किया। 

स्व. अनिरुद्ध जगन्नाथ के पुत्र और मॉरीशस के वर्तमान प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्‍नाथ पारंपरिक रीति रिवाज से उनका अस्थि विसर्जन करके उनकी मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। इस दौरान गंगा में सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस की तैनाती रही। घाट पर सुबह से ही सुरक्षा बलों ने संबंधित क्षेत्र को कब्‍जे में ले लिया। कब्‍जे में लेने के बाद सघन जांच की गई और लोगों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। 

बताते चले कि, मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अनिरुद्ध जगन्नाथ के पूर्वज भारतीय मूल के बलिया जिले में रसड़ा क्षेत्र के रहने वाले थे। तीन वर्ष पूर्व प्रविंद जगन्‍नाथ प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर वाराणसी आ चुके हैं। इस दौरान भी वह बाबा दरबार और गंगा आरती में हिस्‍सा ले चुके हैं। उस समय उन्‍होंने कुंभ के मौके पर प्रयाग में गंगा स्‍नान कर चुके हैं। 

पीएम प्रविंद जगन्‍नाथ गुरुवार की सुबह दशाश्वमेध घाट पर पहुंचे और गंगा में पिता की अस्थियां विसर्जित कीं। शाम पांच बजे वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम भी जाएंगे और बाबा का परंपराओं के अनुसार दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद शुक्रवार को वह राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अलग -अलग मुलाकात करेंगे।