इन मांगों को लेकर काशी विद्यापीठ के छात्र बैठे धरने पर, की विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी...
वाराणसी/भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में लगाई गई पीएसी को हटवाने और प्रवेश पत्र की मांग को लेकर सोमवार को छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने विश्विद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने के नेतृत्व कर रहे छात्रसंघ उपाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि 15 जुलाई से स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा शुरू होने वाली है। अभी तक प्रवेश पत्र नहीं जारी किया गया। वहीं छात्रावासों में पीएसी का अब भी कब्जा बना हुआ है। छात्रों ने पीएसी से तत्काल छात्रावास खाली कराने की मांग की।
बता दें कि छात्रों के आक्रोश को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्काल प्रवेश पत्र विभागों में भेज दिया है। साथ ही व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र भी आनलाइन कर दिया गया है। विद्यापीठ प्रशासन के अनुसार प्रवेश पत्र पहले ही 12 जुलाई को आनलाइन करने का निर्णय लिया गया था। पीएसी से भी खाली करने को कहा जा चुका है।