वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यपाल ने किया मीडिया की तारीफ, बोलीं निष्पक्ष रहना ही आपका धर्म...

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यपाल ने किया मीडिया की तारीफ, बोलीं निष्पक्ष रहना ही आपका धर्म...


वाराणसी, भदैनी मिरर। क्लीन मीडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित  शारदा सम्मान समारोह में वर्चुअल माध्यम से झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने कहा कि मुझे अवगत कराया गया है कि क्लीन मीडिया फाउंडेशन ने निष्पक्ष पत्रकारिता का लक्ष्य रखा है। वैसे भी पत्रकारिता निष्पक्ष एवं जनमानस के हित में होनी चाहिए। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ कहा गया है लेकिन ये चतुर्थ स्तंभ होते हुए अन्य तीनों स्तंभों की गतिविधयों से जनमानस को अवगत कराने का कार्य करती है। मीडिया को समाज का सजग प्रहरी कहा गया है।


राज्यपाल ने कहा कि मेरा मानना है कि मीडिया को जनहित से जुड़े मुद्दे को प्रमुखता से रखना चाहिये। समाज को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका हो सकती है।स्वतन्त्रता आन्दोलन में मीडिया का अहम योगदान रहा है। इसने जनमानस को ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष करने का संदेश दिया, लोगों में जोश एवं उत्साह का संचार लाने में सफल भूमिका का निर्वाह किया।

समारोह में रामकृपाल सिंह, पद्मश्री रघु राय, कविता पंत, नितिन रमेश गोकर्ण, ड़ॉ. कमलाकर त्रिपाठी, डॉ. अमर बहादुर सिंह, श्रीकला अनिल किंजवडेकर एवं मुसाफिर दुबे ने आज महानायक - शारदा सम्मान से सम्मानित किए गए।