बसंत पंचमी पर बाबा विश्वनाथ का तिलक चढ़ाने आएंगे पहुना, निभाई जाएगी परंपरा...

माघ शुक्ल पंचमी यानी की बसंती पंचमी पर इस वर्ष काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ का 357 वां तिलकोत्सव मनाया जाएगा। इस वर्ष भी बाबा के तिलक का आयोजन टेढ़ीनीम स्थित महंत डॉ. कुलपति तिवारी के आवास पर निभाई जाएगी। यह जानकारी महंत ड़ॉ. कुलपति तिवारी ने दी है। उन्होंने कहा कि परंपरागत गीत-गवनई के साथ बाबा का तिलक चढ़ाया जाएगा।

बसंत पंचमी पर बाबा विश्वनाथ का तिलक चढ़ाने आएंगे पहुना, निभाई जाएगी परंपरा...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बसंत पंचमी पर बाबा विश्वनाथ का परंपरानुसार तिलक चढ़ाया जाएगा। इस बार यह आयोजन टेढ़ीनीम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी के आवास पर होगा। बाबा विश्वनाथ का तिलक चढ़ाने पहुना आएंगे और उनका लगन लगाएंगे। हरहर महादेव के जयघोष के बीच बाबा की रजत पंचबदन प्रतिमा को पूजन-अभिषेक के लिए रजत सिंहासन पर प्रतिष्ठित किया जाएगा। 16 फरवरी को होने वाले तिलकोत्सव के लिए बाबा को दूल्हे के परिधान धारण कराए जाएंगे। बाबा को खादी के परिधान धारण कराए जाएंगे। 

महंत डा. कुलपति तिवारी ने कहा कि महादेव के तिलक की कथा राजा दक्षप्रजापति से जुड़ी है। शिवमहापुराण, ब्रह्मवैवर्तपुराण और स्कंदपुराण में अलग-अलग कथा संदर्भों में महादेव के तिलकोत्सव का प्रसंग वर्णित है। दक्षप्रजापति उस समय के कई मित्र राज-महाराजाओं के साथ कैलाश पर जाकर भगवान शिव का तिलक किया था। उसी आधार पर लोक में इस परंपरा का निर्वाह किया  जाता है। काशी में इस वर्ष इस परंपरा के निर्वहन का 357वां वर्ष है। तिलकोत्सव की परंपरा के सापेक्ष हाल के सौ वर्षों में ऐसी धूमधाम दूसरी बार दिखेगी। गत वर्ष पहली बार बाबा के तिलकोत्सव में बड़ी संख्या में काशीवासी सम्मिलित हुए थे। गवना उत्सव की भांति तिलकोत्सव में भी काशीवासी सीधे-सीधे शरीक होंगे। शहनाई की मंगल ध्वनि और डमरुओं के निनाद के बीच तिलकोत्सव की बधइया यात्रा निकाली जाएगी। काशी के प्रतिष्ठित नागरिकों का समूह तिलक की सामग्री लेकर बसंत पंचमी की तिथि पर टेढ़ीनीम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत डा. कुलपति तिवारी के आवास पर पहुंचेंगे। 

इस समूह में नगर के साहित्य, कला, संगीत,उद्योग और व्यापार क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। तिलकोत्सव के पूर्व बाबा का पारंपरिक श्रृंगार किया जाएगा। पांच ब्राह्मणों द्वारा रुद्राभिषेक संपादित होगा। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे जिसमें पूर्वांचल के कई जाने माने कलाकार शामिल होंगे।

सूचना

वाराणसी से प्रकाशित भदैनी मिरर साप्ताहिक समाचार पत्र व न्यूज वेबसाइट को जिला संवाददाता/जिला ब्यूरो की आवश्यकता है। अतः इच्छुक व्यक्ति ईमेल bhadainimirror@gmail.com अथवा दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक इस नम्बर पर व्हाट्सअप +918707337937 कर सकते है।