नवरात्र के नौवें दिन सिद्धदात्री माता के दर्शन को उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला...
नवरात्र के नौवें दिन माता सिद्धदात्री माता के दर्शन को श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। धर्मनगरी काशी नवरात्र में भगवती आराधना में तल्लीन है. वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन माता सिद्धदात्री के दर्शन-पूजन का विधान है. माता के इस स्वरुप का प्राचीन मंदिर मैदागिन में स्थित है. गुरुवार को माता का पट खुलने के बाद से ही भक्तों की भारी भगवती के दर्शन को उमड़ा है.
मान्यता है की माँ के रूप में सिद्धदात्री के दर्शनों से नौवों दिनों के दर्शनों का फल मिलता है. यहाँ मां के बेहद भव्य स्वरुप का दर्शन होता है. माँ को कार्य व मनोकामना सिद्ध करने की देवी माना जाता है. इसीलिए यहा भक्त माँ के मंदिर में सिद्धि करके माँ को प्रसन्न करते है और अपनी इच्छा के अनुसार माँ से वर पाते है. यहाँ माँ को नारियल बलि के रूप में चढ़ाने का विशेष महत्व है. माँ को चुनरी के साथ लाल अड़हुल की माला व मिष्ठान भी भोग लगाया जाता है. जिससे माँ अपने भक्तो को हमेशा प्रसन्न रहती है और कोई कमी नहीं रहती है.