बाल विद्यालय में देवी गीतों पर झूमे बच्चे, महिषासुर मर्दिनी नाटक से मोहा मन...

बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल रामनगर डोमरी में नवरात्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देवी आराधना की है.

वाराणसी,भदैनी मिरर। बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल की रामनगर डोमरी शाखा में नवरात्र एवं दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रबंधक डॉ जयशीला पांडेय द्वारा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के पूर्व दिवस उनके चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही नवरात्र से संबंधित देवी गीत एवं भजन की प्रस्तुति भी हुई। गरबा नृत्य द्वारा बच्चों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। अंत में महिषासुर मर्दिनि नाटक का मंचन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। 

इस अवसर पर उप प्रबंधक मुकुल पांडेय ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम को सराहा तथा नवरात्रि एवं दशहरा पर्व की ढेर सारी बधाइयां दी तथा नवरात्र के 9 दिनों के महत्व के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय शंकर मिश्र भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्राएं दीपशिखा एवं श्रेया यादव ने किया। 

कार्यक्रम में डॉ रजनी श्रीवास्तव, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अजीत सिंह, डॉ अरुण दुबे, किरण शर्मा, सोनिया मिश्रा, श्रीमती मुद्रिका मिश्रा, चंद्रदीप सिंह, अनीता पांडेय, श्रीमती विनीता मिश्रा, महिमा पाठक, रचिता सिंह, सुरभि पांडेय, आदि शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।