काशीवासियों को मिला 5G का सौगात: श्री काशी विश्वनाथ धाम और बाबतपुर एयरपोर्ट पर सुविधा शुरु, CM बोले कार्य की रफ्तार में होगा गुणात्मक सुधार...
वाराणसी के दो स्थानों श्री काशी विश्वनाथ धाम और बाबतपुर एयरपोर्ट पर एयरटेल ने 5G सेवा शुरु कर दी है. पूरे शहर में यह सुविधा शुरु होने में संभवतः 1 सप्ताह का समय लगेगा.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में संचार क्रांति के नए युग की शनिवार को विधिवत शुरुआत कर दी। उन्होंने देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत कर दी। इससे सीमलेस कवरेज, हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी। इससे गांव-गांव तक जहां इंटरनेट के साथ-साथ टेलीमेडिसिन की सुविधा पहुंचेगी, वही स्मार्ट फॉर्मिग को भी आशातीत बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारती एयरटेल द्वारा प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5जी मोबाइल सेवा लांच करने के अवसर पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। उन्होंने लोगो को सम्बोधित करते हुए डिजिटल इंडिया के फिफ्थ जनरेशन से देश व काशी को जोड़ने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 5जी के आने से कार्य की रफ्तार में गुणात्मक सुधार होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन कर लिया बाबा का आशीर्वाद लिया.
'संवाद' करने के तरीके को बदलेगा 5जी
इसमें कोई संदेह नहीं है कि 5जी कनेक्टिविटी लोगों के 'संवाद' करने के तरीके को बदल देगी। अगली पीढ़ी की यह तकनीक तेज स्पीड और कम समय में इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगी, वहीं इससे पहले सिर्फ ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड पर ही ऐसी स्पीड मिलती थी जो अन्य दूसरे उपकरणों को भी तेज स्पीड से कनेक्टिविटी मुहैया करती थी। 5जी नेटवर्क की आसान और सुचारु तैनाती के लिए छोटे सेल, बिजली के खंभे, स्ट्रीट फर्नीचर तक पहुंच आदि का प्रावधान है। सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा और पहले चरण के दौरान 13 शहरों को 5जी इंटरनेट सेवाएं मिलेंगी। इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं।
5जी के लिए नए सिम की जरुरत नहीं
5जी सेवाओं को लेकर टेलीकॉम यूज़र्स के मन मे कई सवाल हैं, जिनका वे जवाब जानना चाहते हैं। इनमें से सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अब फिर 4जी की तरह 5जी शुरू होने पर नया सिम लेना होगा। एयरटेल ने 5जी के लिए उस टेक्नोलॉजी को चुना है, जिसके एयरटेल के ग्राहकों को अपना सिम नहीं बदलना होगा और वे अपने वर्तमान सिम पर ही 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। "ज्यादातर एक साल से ज्यादा पुराने स्मार्टफोन में 5G चिपसेट नहीं होता है। हालाँकि, भारत मे उपलब्ध नए स्मार्टफोन्स में ज्यादातर 5जी सक्षम हैं। यदि आप एक नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं, तो जांच लें कि यह 5जी सक्षम है या नहीं। फोन की 5G सेटिंग चालू करें। अपने फ़ोन पर 5जी सक्षम करने के लिए, सेटिंग टैब पर जाएं और कनेक्शन या मोबाइल नेटवर्क पर जाएं। आपको 4जी या एलटीई के अलावा 5जी चुनने का विकल्प दिखेगा। उस मोड का चयन करें और आप 5जी सेवाओं का उपयोग करने के लिए तैयार हैं।"
5G नेटवर्क की मिली काशीवासियों को सौगात
वाराणसी समेत देश भर के 8 शहरों में आज JIO और एयरटेल का 5G नेटवर्क लांच हो गया। फिलहाल वाराणसी के दो स्थानों पर ही यह सेवाएं बहाल हुई हैहै। पहला बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशल एयरपोर्ट और दूसरा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र में, यहां के लोगों को यह सुविधा मिलने लगी है। वहीं, पूरे बनारस 5G नेटवर्क के लिए काशीवासियों को अभी एक सप्ताह का इंतजार और करना पड़ सकता है। संभवत: 7 अक्टूबर से वाराणसी की 800 साइटों पर 5G नेटवर्क मिलेगा। सप्ताह भर के बाद सभी सुविधाएं बहाल कर दी जाएंगी। एयरटेल कंपनी द्वारा इसकी आधिकारिक सूचना एक सप्ताह बाद प्रेस वार्ता करके दी जाएगी।