संतान प्राप्ति के लिए माताएं कर रही है लोलार्ककुंड में स्नान, सुरक्षा के कड़े प्रबंध
संतान प्राप्ति की लालसा लिए महिलाओं ने शुक्रवार सूर्य षष्ठी के दिन लोलार्ककुंड में जोड़े के साथ स्नान कर रही है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। संतान प्राप्ति की लालसा लिए महिलाओं ने शुक्रवार सूर्य षष्ठी के दिन लोलार्ककुंड में जोड़े के साथ स्नान कर रही है. भोर से ही कुंड और लोलार्केश्वर महादेव का पूजन करने के साथ ही स्नान शुरू हो गया. गंगा का जलस्तर बढ़े होने के कारण कुंड में पानी है जिसके कारण कुंड के मोड़ पर ही पुलिस का कड़ा प्रबंध है.
श्रद्धालुओं का आलम यह है की एक कतार सोनारपुरा चौराहे तक पहुंच गई है जबकि दूसरी कतार अस्सी घाट तक. वहीं, वह माताएं प्रसाद चढ़ाने भी पहुंची है जिनको स्नान के बाद संतान प्राप्ति हो चुकी है. बता दें की कोविड काल के बाद यह पहला स्नान होने से खुफिया विभाग से डेढ़ लाख तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान बताया था.