बाबा भैरव संग पूजी गई नौ कन्या, लोगों ने लिया आशीर्वाद...

रविन्द्रपुरी स्थित अघोर पीठ 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' में यहां के पीठाधीश्वर एवं 'श्री सर्वेश्वरी समूह' तथा 'अघोर सेवा मंडल' के अध्यक्ष  बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी, के दिशा निर्देश में नवकुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन विधि विधान के साथ श्रद्धापूर्वक के साथ मनाया गया

बाबा भैरव संग पूजी गई नौ कन्या, लोगों ने लिया आशीर्वाद...

वाराणसी,भदैनी मिरर। मां भगवती की आराधना के पर्व नवरात्रि की नवमी तिथि को जगह जगह कन्या पूजन किया गया। इसी क्रम में रविन्द्रपुरी स्थित अघोर पीठ 'बाबा कीनाराम स्थल, क्रीं-कुण्ड' में यहां के पीठाधीश्वर एवं 'श्री सर्वेश्वरी समूह' तथा 'अघोर सेवा मंडल' के अध्यक्ष  बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी, के दिशा निर्देश में नवकुमारी कन्याओं एवं भैरव का पूजन विधि विधान के साथ श्रद्धापूर्वक के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नन्हीं नन्हीं कुंवारी कन्याओं को लाल-लाल चुनरी ओढ़ायी गयी एवं उनका पूजन अर्चन कर पांव पखारे गये, उन्हें पूड़ी, सब्जी, मिष्ठान, दही और फल आदि प्रसाद का भोग लगाया गया।

इस दौरान आश्रम प्रांगण में हजारों भक्तों ने कतारबद्ध होकर देवी-स्वरुप में सजी संवरी कुमारी कन्याओं एवं भैरव बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लिया । इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने  'बाबा कीनाराम स्थल' पर स्थित सभी समाधि का भी दर्शन पूजन किया । आश्रम परिसर, लगातार, हर हर महादेव के उद्घोष से  गुंजायमान रहा । विधि में आश्रम से सम्बंधित आचार्य प्रकाश जी की भूमिका महत्वपूर्ण थी । कार्यक्रम को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करवाने के लिए आश्रम परिसर के पदाधिकारी, स्वयंसेवक व् श्रद्धालुजन जिम्मेदारीपूर्वक लगे रहे ।